एबीपीएस एवं एबीआईसी रेणुकूट में वृहद् स्तर पर हुआ वृक्षारोपण

सोनभद्र,

रेणुकूट(सोनभद्र)। उत्तर प्रदेश में शनिवार से ‘पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ’ विषय पर वृक्षारोपण जन अभियान- 2023 का आगाज हो चुका है। प्रदेश की सरकार ने यूपी में 35 करोड़ पौधे रोपने का लक्ष्य रखा है। इसी क्रम में हिण्डाल्को द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल एवं आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज, रेणुकूट में उ0प्र0 सरकार के माध्यमिक शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत विद्यालय परिसर व परिसर के बाहर सागौन, बेल, आँवला, आम, नीम आदि के पौधे लगाए गए। एबीपीएस स्कूल के छात्र- छात्राओं ने वन विभाग सोनभद्र के प्रभागीय वनाधिकारी स्वतंत्र भास्कर श्रीवास्तव के सहयोग से पिपरी वन रेंज में तकरीबन 200 पौधे रोपित किये। इस अभियान में लगभग 150 बच्चों ने प्रतिभाग कर पर्यावरण को हरा-भरा रखने में अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या श्रीमती मनीषा वैष्णव ने बताया कि फलदार पौधे लगा कर यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि वृक्ष से केवल लकड़ी ही नहीं अपितु स्वस्थ्य रहने के लिए जीवनदायी आयुर्वेदिक खूबियों से भरपूर फल- फूल भी प्राप्त होते हैं। इसलिए हमें अपने आसपास कम से कम एक या दो फलदार वृक्ष जरूर लगाना चाहिए। इसी क्रम में एबीआईसी में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य दयानन्द शुक्ल एवं विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य विजय भागवत पाटिल, वरिष्ठ शिक्षकों व शिक्षिकाओं के साथ-साथ विद्यालय परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा 150 से अधिक पौधे रोपित किए गए। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ने जलवायु परिवर्तन के लिए उत्तरदायी कारकों के विषय में जानकारी देते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षों की आवश्यकता एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला साथ ही छात्र -छात्राओं को सदैव पेड़-पौधे लगाने का संकल्प लेने को कहा। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों तथा विद्यार्थियों ने पौधारोपण के उपरान्त उनके संरक्षण हेतु शपथ भी ली। कार्यक्रम को सफल बनाने में इको क्लब के सदस्यों के साथ-साथ विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।