झांसी महानगर: थाना सिपरी बाजार के मिशन गेट के पास मानक के विपरीत बने कॉन्प्लेक्स में लगी भीषण आग समय पर फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने पहुंचकर बुझाई आग

प्रमुख समाचार

25 जुलाई 2023।

झांसी। सीपरी बाजार में बीआर ट्रेड्स पर हुई अग्निकांड की घटना के बाद भी जिम्मेदारों ने सबक नहीं लिया। जिसका नतीजा आज बिना मानक के बने कॉम्प्लेक्स में लगे एसी में आग गई। जिससे चार मंजिला पचास से अधिक दुकानों वाले इस कॉम्प्लेक्स में भगदड़ मच गई। समय पर पहुंचे गोविंद कुशवाह ने आग पर काबू पा लिया वर्ना बीआर ट्रेडर्स से बड़ी घटना हो जाती। जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार में स्थित एक बिना मानक के कॉम्प्लेक्स बना हुआ है। इस कॉम्प्लेक्स में बेसमेंट से लेकर चार मंजिल तक सेंकड़ों दुकानें बनी है। इन दुकानों में चार कोचिंग सेंटर, आधा दर्जन से अधिक रेस्टोरेंट तथा टेरीस पर अवैध रूप से हुक्का बार खुला हुआ है। इस कॉम्प्लेक्स में प्रतिदिन एक हजार के आस पास लोग रहते है। मंगलवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे इसी कॉम्प्लेक्स में बनी एक दुकान के एसी में आग लग गई। आग से निकला धुआं बिल्डिंग के अंदर जाने लगा। धुआं को देख अंदर बनी दुकान रेस्टोरेंट कोचिंग में मोजूद लोगों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। बिना मानक बने कॉम्प्लेक्स में सैंकड़ों दुकानों में आने जाने के लिए मात्र ढाई तीन फीट की गली है,इसमें भगदड़ में कई लोग घायल हो गए। तभी राजारा घटना को देख तत्काल फायर बिग्रेड को सूचना दी। जब तकफायर बिग्रेड टीम मौके पर पहुंचती ओर एसी में लगी आग कॉम्प्लेक्स में भरे पड़े ग्लोसिन बोर्ड में लग कर तांडव मचाती उससे पहले ही वहां से गुजर रहा कोतवाली क्षेत्र के भैरों खिड़की निवासी गोविंद कुशवाह ने बहादुरी का परिचय देते हुए सड़क पर पड़ी मिट्टी से आग बुझा दी। आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। लेकिन इस घटना ने उन जिम्मेदारों की पोल खोल कर दी जिन पर अवैध बे मानक बने होटल, मॉल, कॉम्प्लेक्स, के खिलाफ कार्यवाही करने का जिम्मा है। बीआर ट्रेडर्स में हुई अग्निकांड की घटना के बाद भी अग्नि शमन, जेडीए, सहित सभी विभाग सो रहे है, इनकी उदासीनता दर्शा रही की यह बीआर ट्रेडर्स वाली घटना की पुनरावृति चाहते है।

टीम मानवाधिकार मीडिया सेआनन्द बॉबी चावला के साथ गौरव साहू की रिपोर्ट झांसी।