झांसी महानगर: जीआरपी झांसी ने ₹2,59,000 की कमती सामान सहित एक शातिर चोर को स्टेशन से दबोचा

प्रमुख समाचार

05.08.2023

राजकीय रेलवे पुलिस अनुभाग झाँसी।

दिनांकः 05.08.2023

थाना जीआरपी झाँसी द्वारा ट्रेनों में चोरी करने वाला 01 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, जिसके कब्जे से सोने के आभूषण,वजन करीब 38 ग्राम, 01 अदद वन प्लस,01अदद सैमसंग मोबाइल फोन अनुमानित कीमत करीब 02 लाख 59 हजार रुपये बरामद कर चोरी के कुल 03 अभियोगों का सफल अनावरण।

श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ,श्री जयनरायन सिंह के आदेशानुसार, श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक रेलवे लखनऊ श्री एस.के. सिंह के मार्गदर्शन, श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज श्री अनन्तदेव के पर्यवेक्षण में, श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे, झाँसी/आगरा श्री आदित्य लांग्हे के निर्देशन में ट्रेनो में आपराधिक घटनाओं की रोक-थाम एवं वांछित/वारन्टी/ इनामिया अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, झाँसी श्री नईम खाँन मंसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय थाना जीआरपी झाँसी के नेतृत्व में गठित जीआऱपी टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 05.08.2023 को रेलवे स्टेशन वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी से चलती ट्रेनों में यात्रियों के कीमती सामान की चोरी करने वाला 01 शातिर अभियुक्त अर्जुन उर्फ अज्जू जाटव को गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से सोने के आभूषण,वजन करीब 38 ग्राम, 01अदद एन्ड्रायड मोबाइल वन प्लस, 01अदद एन्ड्रायड सैमसंग फोन बरामद किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता –

1- अर्जुन उर्फ अज्जू पुत्र रघुवर दयाल निवासी ग्राम-बगदा,थाना- ताजगंज जिला- आगरा उ0प्र0।

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान –

दिनांक 05.08.2023 रेलवे स्टेशन वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी अनुभाग झाँसी ।

बरामदगी का विवरण –

1-01 जोडी टाप्स पीली धातु बरामद । (वजन-04ग्राम 400मिलीग्राम)
2-01 अदद चैन पीली धातु बरामद। (वजन-13 ग्राम)
3-01 अदद लेडीज अंगूठी पीली धातु बरामद । (वजन-02 ग्राम 830 मिली ग्राम)
4-01 अदद मंगलसूत्र पीली धातु बरामद । (वजन-11ग्राम150 मिलीग्राम)
5-01अदद मंगलसूत्र पैन्डल पीले धातु बरामद । (वजन-5 ग्राम 80 मिलीग्राम)
6-01 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन वन प्लस रंग काला ।
7-01 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन सैमसंग रंग आसमानी ।

अनावरित अभियोग –

1-मु0अ0सं0 310/23 धारा 380/411भादवि थाना जीआरपी झाँसी ।
2-मु0अ0सं0 08/23 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी झाँसी ।
3-मु0अ0सं0 337/23 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी झाँसी ।

आपराधिक इतिहास-

1-मु0अ0सं0 12/21 धारा 380/411भादवि थाना जीआऱपी आगरा कैंट अनुभाग आगरा । अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत अन्य अभियोगों के सम्बन्ध में आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पूछ-ताछ विवरण –

पूछ-ताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि साहब मै व मेरा साथी जयभगवान पुत्र रघुवीर जो मेरे गाँव के बगल के गाँव बरौली अहीर का रहने वाला है के साथ मिलकर ट्रेनों/स्टेशनों में चोरी/लूट की घटनायें कारित करते है । सर्वप्रथम हम लोग लम्बी दूरी की ट्रेनों में ए.सी कोच में रिजर्वेशन करा लेते है उसके बाद ट्रेनों में यात्रा करते हुये हम लोग ऐसे यात्रियों को चिन्हित करते है । जो महिलाओं/परिवार के साथ शादी समारोह में जा रहे होते है । हम लोग अपनी सीट को छोड़कर उन यात्रियों के पास बैठ कर मेल जोल बढ़ा लेते है । रात्रि में जब वह और अन्य यात्री सो जाते है तो उसी समय हम लोग मौका पाकर महिला यात्रियों के बैग,मोबाइल व जेवरात चोरी कर लेते है और उनमें रखे हुये सोने- चांदी के आभूषण व कीमती सामान को निकाल कर खाली बैग को चलती ट्रेन से बाहर फेक देते है । चोरी किये हुये सामान को आपस में बराबर- बराबर बांट लेते है । इसके अलावा भी हम लोगो ने कई घटनायें की है । आज भी मैं रेलवे स्टेशन वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी पर इसी उद्देश्य से खड़ा था ।

गिरफ्तार करने वाली टीम-

1-प्रभारी निरीक्षक श्री पंकज कुमार पाण्डेय थाना जीआरपी झाँसी अनुभाग झांसी ।
2-उ0नि0 श्री अशोक कुमार थाना जीआरपी झाँसी अनुभाग झांसी ।
3- उ0नि0 श्री राहुल देव थाना जीआरपी झाँसी अनुभाग झांसी ।
4- उ0नि0 श्री सोमवीर सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल अनुभाग झांसी ।
5- हे0का0 वीर सिंह थाना जीआरपी झाँसी अनुभाग झांसी ।
6-हे0का0 मो0 शोयेब थाना जीआरपी झाँसी अनुभाग झाँसी ।
7-हे0का0 राजीव कुमार सर्विलांस सेल अनुभाग झाँसी।
8-हे0का0 शिव प्रताप सिंह अनुभागीय क्यूआरटी टीम झाँसी।
9-हे0का0 चन्द्रदेव सिंह अनुभागीय क्यूआरटी टीम झाँसी।
10-हे0का0 आदिल अहमद अनुभागीय क्यूआरटी टीम झाँसी।
11- का0 राघवेन्द्र सिंह थाना जीआरपी झाँसी अनुभाग झांसी ।
12-का0 हरिओम थाना जीआरपी झाँसी अनुभाग झांसी ।
13-का0 प्रदीप कुमार थाना जीआरपी झाँसी अनुभाग झांसी ।
14-का0 राहुल कुमार थाना जीआरपी झाँसी अनुभाग झांसी ।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।