झांसी महानगर: मनजोत सिंह की हत्या के आरोपियों को पकड़ने हेतु सिख समाज सहित कई व्यापारी दल वा आम जनों ने निकाला कैंडल मार्च

प्रमुख समाचार

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा झांसी में आज 5:00 बजे कोटा में मनजोत सिंह जी की हत्या की अमानवीय तरीके से की गई उसके विरोध में कैंडल मार्च सायं काल 5:30 से टंडन रोड, श्री गुरु नानक देव जी चौक सुभाष मार्केट से होता हुआ गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सीपरी बाजार में उसका समापन हुआ आज के इस कैंडल मार्च में एक ऐसा माहौल नजर आया इसमें आये हरेक व्यक्ति भाव विह्वल होने को मजबूर हो गया ,हर जाति धर्म वर्ग अमीर गरीब शिक्षित अशिक्षित सभी मानव एक स्वर से मनजोत सिंह के हत्यारों को सजा दिए जाने की मांग करते हुए नजर आए।
संस्थाएं जो कैंडल मार्च में शामिल हुई

श्री गुरु सिंह सभा सीपरी बाजार झांसी, श्री गुरु नानक खालसा इंटर कॉलेज सीपरी बाजार झांसी,स्त्री सत्संग सभा गुरुद्वारा सीपरी बाजार झांसी, गुरु नानक सेवा दल गुरुद्वारा सीपरी बाजार झांसी*
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा नगरा बाजार झांसी, गुरुद्वारा रामगढ़िया सभा नगरा झांसी , श्री गुरु नानक देव जी चौक सभा सीपरी बाजार झांसी,गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार झोकन बाग झांसी,।
झांसी व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश, सीपरी बाजार व्यापार महासमिति, किराना मार्केट व्यापार मंडल, टंडन रोड व्यापार समिति, सुभाष मार्केट व्यापार समिति झांसी, उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल झांसी, आर्य कन्या चौराहा व्यापार मंडल, रसबहार व्यापार समिति, आजाद गंज व्यापार समिति,पूज्य सिंधी पंचायत सभा, राष्ट्रीय सिख संगत, अटल सेवा संस्थान , पंजाबी वूमेंस क्लब भी आज के कैंडल मार्च में सम्मिलित हुए
आज के इस कैंडल मार्च में सड़क के दोनों और लोग अपनी दुकानें छोड़कर श्रद्धा बनत हाथ जोड़कर खड़े हुए नजर आए मानो इस घटना से हृदय विदारक घटना से उनका मन आहत था और वह कैंडल मार्च में शांत रहते हुए भी अपना साथ समर्थन दे रहे थे


आज कैंडल मार्च में पूर्व केंद्रीय मंत्री आदित्य प्रदीप जैन जी आदित्य उपस्थित हुए सदा तथा उन्होंने या कहा कि राजस्थान सरकार से भी ज्यादा उचित की रीजन ऑफिस उपस्थित थे उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार से इसकी सही जांच कराने के लिए दवाब बनाएंगे।

श्री गुरु सिंह सभा के ज्ञानी महेंद्र सिंह जी, अध्यक्ष दिलबाग सिंह भुसारी जी,वरिष्ठ सदस्य मनजीत सिंह भुसारी, बलवीर सिंह सलूजा गगनदीप सिंह (प्रिंस), व्यापारी नेता संतोष साहू, चौधरी फिरोज, कमलजीत सिंह भामरा , वीर सतप्रीत सिंह ,परमजीत सिंह मनी, मनजीत सिंह भुसारी,मोहन सिंह भुसारी , मनप्रीत सिंह, देवेंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह ,प्रितपाल सिंह बिट्टू, सतनाम सिंह, वीर अजीत सिंह ,दविंद्र सिंह भाटिया, गुरचरन सिंह , हरभजन सिंह, कंवलजीत सिंह, देवेंद्र सिंह चावला, राकेश दुबे ,अभिषेक सिंह बंटी, गुरदीप सिंह, हर्षदीप सिंह, नरेंद्र कौर, सुरजीत कौर, परमजीत कौर, मनप्रीत कौर, बलविंदर कौर भुसारी, त्रिलोचन कौर, सुखविंदर कौर, जसप्रीत कौर, कमलजीत कौर सलूजा, गुरलीन कौर, शालिनी गुरबक्शनी, हरजीत कौर समाज सेविका नीति शास्त्री आदिगुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सीपरी बाजार झांसी में कैंडल मार्च की वापसी समापन पर शोक सभा का संक्षिप्त आयोजन किया गया सर्वधर्म सभा का आभार मोहन सिंह भुसारी गुरविंदर सिंह द्वारा तथा धन्यवाद अध्यक्ष दिलबाग सिंह भुसारी द्वारा किया गया

टीम मानवाधिकार मीडिया से मंडल ब्यूरो चीफ आनन्द बॉबी चावला झांसी।