बाघवार अकादमी चान्हो में शिक्षक दिवस धूमधाम से संपन्न।

प्रमुख समाचार

बाघवार अकादमी चान्हो में शिक्षक दिवस धूमधाम से संपन्न।

शमीम अंसारी

मंगलवार को बाघवार अकादमी चान्हों में हर वर्ष की भांति शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया।शिक्षक दिवस कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के कक्षा नवम एवं दशम के छात्रों के द्वारा सभी शिक्षकों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया । इसके पश्चात विद्यालय के निदेशक अशोक बाघवार , प्रधानाचार्य अरुण बाघवार सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के द्वारा डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आज के कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कक्षा 7 के छात्राओं के द्वारा तैयार किया गया हो स्वागत गीत पर नृत्य कर सभी का स्वागत किया गया । स्वागत भाषण विद्यालय के निदेशक अशोक बाघवार के द्वारा दिया गया जिसमें उन्होंने शिक्षकों की महिमा एवं सभी से उनका सम्मान करने की बात कही गई उन्होंने यह भी कहा कि आज हम अपने जीवन में जिस भी मुकाम पर पहुंचे हैं तो उसका श्रेय हमारे माता-पिता के पश्चात हमारे शिक्षकों को ही जाता है। समस्त कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय के कक्षा 10 की छात्रा करुणा कुमारी, ईशा कुमारी एवं विद्या कुमारी के द्वारा किया गया। आज की इस कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों के द्वारा विभिन्न गानों पर डांस प्रस्तुत किया गया जिसमे चक धूम-धूम ,बुद्धू सा मन कक्षा 5 की छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया। टुकुर-टुकुर कक्षा-1 तथा के॰ जी॰ 2 के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया । अन्य गानों में डोला रे डोला , तुमि नेक तथा टम-टम गाने पर कक्षा 10 के छात्राओं के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के बीच-बीच में सभी शिक्षकों को मंच पर बुलाकर उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया गया । सभी शिक्षकों नेअपना सम्मान ग्रहण करते हुए सभी बच्चों की मंगल भविष्य की कामना की। विद्यालय के शिक्षक अनुज उरांव के द्वारा सोनार झारखंड गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसने सभी का मन मोह लिया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के शिक्षक हरे कृष्णा सिंह के द्वारा दिया गया जिसमें उन्होंने विद्यालय के शिक्षक ,बच्चों सहित अन्य कर्मचारियों की सहयोग की भूरि – भूरि प्रशंसा की । अंत में कक्षा 10 के बच्चों के द्वारा केक काटकर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन मनाया गया।