नरकोपी के सरना भवन में पहान महासम्मेलन का आयोजन।

प्रमुख समाचार

नरकोपी के सरना भवन में पहान महासम्मेलन का आयोजन।

शमीम अंसारी

नरकोपी थाना अंतर्गत ग्राम नरकोपी के सरना भवन में पहान महासम्मेलन का आयोजन भव्य रूप से सरवा पंचायत के पूर्व मुखिया श्री वीरेंदर उरांव की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें 35 से 40 गांव के पहान शामिल हुए। जिसमें नए नियम, विधि व्यवस्था, भाषा, संस्कृति, सामाजिक व्यवस्था, रूढ़ी प्रथा, के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।और करमा पर्व के संबंध में विशेष कार्यशाला सह प्रशिक्षण दिया गया। इस सम्मेलन में आए हुए सभी पहानों को आदिवासी सरना विकास सभा नरकोपी द्वारा पगड़ी देकर सम्मानित किया गया। और सर्वसम्मति से आगामी दिनांक 23/09/2023 दिन शनिवार को करम पूर्व संध्या 30 खोड़हा के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। मौके पर मुख्य रूप से मंदरो पंचायत के मुखिया श्री सुकरा उरांव,मंगरा उरांव, पुनई उरांव, बौधा उरांव, मंगलेश्वर भगत, मलार उरांव, और 30 से अधिक गांवों के पहान और ग्रामीण उपस्थित थे।