शमसुलहक खान की रिपोर्ट
धोखाधड़ी के मामले में दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार!
आज दिनांक 07.05.2021को मु0अ0सं0- 53/21 धारा -419/420/467/468/471/120B IPC से सम्बन्धित अभियुक्तो 1.पदुमनाथ उपाध्याय पुत्र झिनकान उपाध्याय 2.राधा उपाध्याय पत्नी पदुमनाथ उपाध्याय निवासीगण ग्राम भोयर उपाध्याय थाना नगर जनपद बस्ती द्वारा फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड बनवाकर अपने भाभी सोनमती पत्नी जगदम्मा प्रसाद की जमीन को बेच दिया । प्रमाणित साक्ष्य के आधार पर उपरोक्त अभियुक्तगणो को सुबह 9.30 बजे एक्सडा टैक्सी स्टैन्ड से गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. व0उ0नि0 संतोष कुमार सिंह
2. हे0का0 राजमनी यादव
3. का0 नीशा चौहान