झांसी महानगर: दीपावली के मद्देनजर आम जनता को अग्नि से बचाव के लिए प्रशिक्षण दिया गया

प्रमुख समाचार

झांसी 8 नवंबर 2023

फायर सर्विस ने की दीपावली पर सर्तक रहने की अपील :किया जागरूक

महानिदेशक अग्निशमन एवं आपात सेवा मुख्यालय उ.प्र लखनऊ व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी राजेश एस के आदेशानुसार तथा मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजकिशोर राय के निर्देशन एवं वरिष्ठ अग्नि सचेतक सुश्री प्रगति शर्मा के संयोजन में दीपावली पर्व को देखते हुए आम जनमानस को जागरूक करने हेतु आज रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी के प्रांगण में अग्निशमन जागरूकता अभियान के अंतर्गत वृहद मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया ,जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के डीन, प्रवक्तागण ,कर्मचारीगण व विद्यार्थियों को अग्नि शमन विभाग के एल एफ एम जगत सिंह ,फायरमैन राहुल यादव ,रामबाबू ,लल्लू सिंह व अग्नि सचेतक दीपशिखा शर्मा द्वारा आग लगने के कारण, आग के प्रकार ,सिलेंडर की आग बुझाने के तरीके, जंगल की आग व प्रयोगशाला में लगी आग को बुझाने के विभिन्न उपाय प्रयोगात्मक तरीके से बताएं साथ ही दीपावली पर स्वयं व बच्चों परिजनों को सुरक्षित रखते हुए ही आतिशबाजी का प्रयोग करने के निर्देश दिए , उक्त अवसर पर कार्यक्रम संयोजिका सुश्री प्रगति शर्मा द्वारा निदेशक अनुसंधान एस के चतुर्वेदी, निदेशक शिक्षा डॉ अनिल कुमार, निदेशक विस्तार शिक्षा डॉ एस के सिंह, अधिष्ठाता पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान डॉ वीपी सिंह, अधिष्ठाता मत्स्य विज्ञान डॉ वी के बेहरा, अधिष्ठाता बागवानी एवं वानिकी डॉ मनमोहन डोबरियाल ,असि. रजिस्ट्रार डॉ अमित जैन, लाइब्रेरियन डॉ एस एस कुशवाहा आदि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मॉकड्रिल का संचालन सुश्री प्रगति शर्मा द्वारा व आभार असि. रजिस्ट्रार डॉ अमित जैन द्वारा व्यक्त किया गया।

टीम मानवाधिकार मीडिया से मंडल ब्यूरो चीफ आनन्द बॉबी चावला झांसी।