हाथियों का झुंड दो पंचायतों में घूम रहा ग्रामीण दहशत में

झारखंड
Share News

एक सप्ताह से हाथियों का झुंड दो पंचायतों में घूम रहा ग्रामीण दहशत में

चंदवा से मानवाधिकार मीडिया मुमताज की रिपोर्ट

चंदवा : प्रखण्ड के चकला व जमीरा पंचायत के ग्रामीण इलाको में जंगली हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है। हाथियों के विचरण से लोग डरे सहमे हुये है लोग। ग्रामीणों के अनुसार इलाके में करीब 30 हाथियों का झुंड घूम रहा है। हाथियों ने पिछले दिनों ही चकला में उत्पात मचाया था। तब से अब तक हाथी गांव के नजदीक जंगलो में ही घूम रहे हैं।ग्रामीणों को दिन रात ये डर सता रहा है की हाथियों का झुंड अगर गांव में घुस गया तो बड़ी तबाही मचा सकते है। गुरुवार को भी जमीरा के लोहसिंघना के नजदीक हाथियों को देखा गया था। चकला मुखिया रंजीता एक्का व जमीरा मुखिया बैजू मुंडा, ने बताया की गांव के लोग डरे हुये है डर से लोग रात भर जागने को मजबूर हैं। गांव वालो ने वन विभाग से हाथियों को इलाके से भगाने की मांग की है। इस सम्बंध में जब रेंजर अभय सिंह से बात की गई तब उन्होंने कहा की हाथियों के झुंड को भगाने के लिये ग्रामीणों को10 टॉर्च 20 लीटर मोबिल व मशाल बांटा गया है। रेंजर श्री सिंह ने कहा की जल्द ही हाथियों को वापस जंगलो की तरफ भगाने का प्रयास किया जायेगा।