राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने राष्ट्रीय संयुक्त सचिव प्रतीक दीक्षित को राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी का भी सौंपा दायित्व

प्रमुख समाचार

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने राष्ट्रीय संयुक्त सचिव प्रतीक दीक्षित को राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी का भी सौंपा दायित्व

— मानवाधिकार संरक्षण, भ्रष्टाचारमुक्त भारत व सामाजिक सेवा कार्य अभियान।
— अयोध्या में शिक्षालय निर्माण में सहयोग।

महरौनी। राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो ने संगठन के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव प्रतीक दीक्षित को राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी का अतिरिक्त दायित्व भी सौंपा है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए संगठन की राष्ट्रीय कोषाध्यक्षा श्रीमती मनीषा पाण्डेय ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रतीक दीक्षित जी राष्ट्रीय संयुक्त सचिव व उत्तर प्रदेश – मध्य प्रदेश प्रभारी के दायित्व पर रहते हुए अपने नेतृत्व में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर भारत वर्ष की सर्वश्रेष्ठ आदर्श जिला टीम ललितपुर व सर्वश्रेष्ठ तहसील टीम मड़ावरा व तहसील टीम महरौनी बनाने के साथ संगठन के उद्देश्य के अनुसार मानवाधिकार संरक्षण,भ्रष्टाचारमुक्त भारत व सामाजिक सेवा अभियान में योगदान करने के साथ कई आफ लाइन सफ़ल मीटिंग, रैली, विजिट कराने, शत प्रतिशत डायरी मेंटेनेंस के साथ सभी आन लाइन मीटिंग व ट्रेनिंग सेशन में भी शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराया है तथा अयोध्या में निर्माणाधीन शिक्षालय में भी सराहनीय योगदान दिया है।