माइंड डेवलपमेंट सेंटर पर देश की बात एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सोनभद्र,

निफा द्वारा देश की बात अभियान संविधान दिवस से गणतंत्र दिवस तक चलेगा अभियान

रेणुकूट(सोनभद्र)। विद्यार्थियों की सर्वांगीण विकास हेतु निफा नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट उत्तर प्रदेश द्वारा 21 जनवरी 2024 को सोनभद्र रेणुकूट में माइंड डेवलपमेंट सेंटर पर देश की बात और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दिलीप दुबे ने बताया कि देश की बात अभियान निफा करनाल के द्वारा संविधान दिवस 26 नवंबर एवं गणतंत्र दिवस 26 जनवरी तक चलने का अभियान बनाया गया है। जिसका उद्देश्य है स्कूल कॉलेज में छात्र-छात्राओं के बीच जाकर देश की बात हमें आजादी दिलाने के लिए भारत मां के वीर सपूत जो शहीद हुए उनके बारे में और अपने त्यौहार जो मनाए जाते हैं उनके बारे में बच्चों के बीच बातें करना निफा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप दुबे ने बताया कि रविवार को निफा रेणुकूट की शाखा द्वारा दिलीप दुबे के नेतृत्व में किया गया।

जिसमें लगभग 60 बच्चे उपस्थित थे और सभी बच्चों ने रक्तदान पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भी भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान आदित्य कुमार सिंह, द्वितीय स्थान सुधांशु सिंह और तृतीय स्थान शिवम् कुमार सोनी व आयुष यादव तथा सांत्वना पुरस्कार मोहम्मद शहजाद व अहमद शहजाद ने प्राप्त किया। प्रतिभाग किये विजयी छात्रों को प्रशंसा पत्र और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। माइंड डेवलपमेंट सेंटर के दिवाकर द्विवेदी (डायरेक्टर) व मुकेश झा (डायरेक्टर) तथा शिक्षक मनीष कुमार यादव का बहुत- बहुत आभार तथा मीडिया जगत से जूही खान मौजूद रही। बातचीत के दौरान दिलीप दुबे ने बताया कि निफा के द्वारा समय-समय पर छात्राओं के स्वर्णिम सर्वांगीण विकास के लिए कार्यक्रम होते रहते हैं जैसे इसके पहले प्रोजेक्ट साक्षर के द्वारा वंचित बच्चों को कैसे शिक्षित करें का वर्ल्ड लांगेस्ट वेबिनार का आयोजन हुआ था उसके बाद अब देश की बात अभियान को चलाया जा रहा है फिर जब कोई नई अभियान आएगा तो सभी को शेयर किया जाएगा।