रायबरेली। रायबरेली जिले के गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेवाजीपुर मजरे कोंसा गांव में एक मुक़बघिर युवक के गुमशुदगी की रिपोर्ट आज दिनांक 23 /7/2021 को सुनील कुमार पुत्र सरजू ने दर्ज कराई। जानकारी के अनुसार सुनील कुमार का भाई सोनू उम्र लगभग 11 वर्ष जो बोल नही पाता है वह दिनांक 22/07/21 को सुबह खेत की तरफ निकला था। और घर नही पहुँचा। परिजनों ने सोनू को इधर उधर ढूंढा। मगर सोनू के म मिलने पर गुरबख्शगंज थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी।
तहरीर के अनुसार गुमशुदगी सोनू पुत्र सरजू प्रसाद उम्र लगभग 11 वर्ष जो मुकबघिर है बोल नहीं पाता है जिसका हुलिया -रंग गेहूआ, कपड़ा शर्ट -लाल चेकदार तथा लाल कलर सफेद पट्टी दार हाफ लोअर पहने हुए हैं दिनांक 22/7/ 21 को समय लगभग 8:00 बजे सुबह घर से खेत की तरफ निकला था जो अभी तक घर नहीं आया है। जिसके गुमशुदगी के संबंध में थाना गुरबख्शगंज पर मु.अ. सं. 302/21 धारा 364 भा.द.वी. पंजीकृत किया गया है। यदि किसी थाने पर गुमशुदा के संबंध में कोई भी जानकारी प्राप्त होती है तो थाना गुरबक्श गंज को अवगत कराये।