मढ़ीदाई में कल से होगी रामकथा
बांदा। खप्टिहाकलां गांव में स्थित मढ़ीदाई माता मंदिर में कल यानी बुधवार से रामकथा शुरू की जायेगी। जो आगामी 13 अगस्त तक चलेगी। 14 अगस्त को विशाल भण्डारे का आयोजित किया जाना है। कथावाचन अयोध्याधाम के कथाव्यास जगन्नाथ पीठाधीश्वर राघवदास महाराज करेंगे। आयोजक समिति ने श्रद्धालुओं से कथा श्रवन करने का आग्रह किया है। कथा प्रारंभ के दिन ही कलश यात्रा का भी आयोजन रखा गया है।
