कमिश्नरेट प्रयागराज पुलिस द्वारा चलाये जा रहे “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत 01 अपह्रत बालक 24 घण्टे के अन्दर थाना पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा  सकुशल बरामद– प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश

*दिनांक- 31.03.2024*

*कमिश्नरेट प्रयागराज पुलिस द्वारा चलाये जा रहे “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत 01 अपह्रत बालक 24 घण्टे के अन्दर थाना पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा  सकुशल बरामद*

श्रीमान पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के निर्देशन में चलाये जा रहे “ऑपरेशन मुस्कान” के क्रम में पुलिस उपायुक्त नगर जोन व सहायक पुलिस आयुक्त धूमनगंज के पर्यवेक्षण में थाना पूरामुफ्ती पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0 64/2024 धारा-363 भा0द0वि0 से सम्बन्धित पीड़ित/अपहृत बालक को आज दिनांक- 31.03.2024 को “ऑपरेशन दृष्टि” के तहत लगे सीसीटीवी कैमरों व ICCC की मदद से 24 घण्टे के अन्दर संगम घाट थाना क्षेत्र दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज से सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। गुमशुदा से मिलकर परिजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे तथा उनके द्वारा कमिश्नरेट प्रयागराज पुलिस के सार्थक प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।

*घटना का संक्षिप्त विवरण*- 

दिनांक 30.03.2024 को आवेदक/वादी मुकदमा श्री रामनरेश गुप्ता पुत्र जवाहर लाल निवासी तकीगंज मनौरी थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा थाना पूरामुफ्ती पुलिस को सूचना दी गई कि उनका 17 वर्षीय पुत्र दिनांक 28.03.2024 को बिना बताए घर से कहीं चला गया है तथा काफी खोजने पर भी नही मिला है। इस सूचना पर थाना पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 64/2024 धारा-363 भा0द0वि0 पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

*सम्बन्धित अभियोग का विवरण-*

मु0अ0सं0 64/2024 धारा-363 भा0द0वि0 थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज।

*बरामद करने वाली पुलिस टीम-*

1.उ0नि0 सुशील कुमार थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज ।

2.हे0का0 अमर सिंह थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज ।