मदरसे से निकलते हैं आतंकवादी… वानी भी मुस्लिम यूनिवर्सिटी से निकला था!

अलीगढ़ मंडल
Share News


राज्यमंत्री ठा. रघुराज सिंह दिया बयान.. कहा- केरल में इस्लामिक वाद के चलते हो रहा हिन्दू बेटियों के साथ अत्याचार

Script- योगी सरकार में राज्यमंत्री ठा. रघुराज सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मदरसे आतंकवादियों के अड्डे हैं, वहां आतंकवादियों की ट्रेनिंग दी जाती है। मदरसे से निकलने वाला व्यक्ति आतंकवादी बनता है, उनकी सोच आतंकवादी की होती है। अगर भगवान ने मुझे मौका दिया, तो पूरे देश के मदरसे बंद कर दूंगा। आतंकवाद का मुंह कुचलता है, सर्प की तरह जैसे उसका फन कुचल दिया जाता है। उसी तरह आतंकवाद का भी फन हम कुचलेंगे। उत्तर प्रदेश में 250 मदरसे थे, आज 22000 हजार मदरसे स्थापित कर दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से वानी निकला था। वो भी मदरसे से जम्मू कश्मीर से पढ़कर आया था। यहीं का था। जिस भी मदरसे से जो पढ़े हैं, जितने भी आईएसआई के एजेंट हैं, सारे मदरसे से निकले हुए हैं। आज केरल में इस्लामिक वाद चला रहे हैं। वहां हिन्दू बेटियों के साथ अत्याचार हो रहा है। कम्यूनिष्ठ सरकार है वहां पर। मैं प्रधानमंत्री से निवेदन करूंगा कि केरल सरकार को भंग करके अविलम्ब राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए।

बाइट- ठा. रघुराज सिंह, राज्यमंत्री