चहनियां (स) कस्बे में खण्डवारी ग्राम सभा के रानेपुर मुख्य मार्ग पर विगद कई वर्षो से जाम नालियों को वहाँ के रहने वाले ही परेशान हो कर के करने लगे साफ सफाई का कार्य सब का यही कहना है कि हमारे यहा नही दिखाई देते है सफाईकर्मी कई बार एडीओ पंचायत चहनिया को भी अवगत कराया हम लोगों ने सफाई कर्मियों के ना आने का सिलसिला खत्म ही नही होता हम गोल तो जनता है खण्डवारी प्रधान की भी नही सुन रहे है सफाईकर्मी और अगर आगे ऐसे ही मनमानियां करते रहे गे सफाईकर्मी तो हम लोग मिल कर के खंड विकास अधिकारी को भी इसकी जानकारी देंगे जिससे कि हमारे बच्चे या घर के सदस्यों को गंदगी की वजह से बीमारी न हो सके
वही मौके पर मौजूद रहे
राजेश गुप्ता बनारसी अली रुस्तम अली मुकद्दर नखराली जहूर अली जमालु अली मनोहर साहब का रास्ता दीना यादव दल सिंगार
