कैंपियरगंज पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न और पत्रकारों को एकजुट करने के लिए रविवार को पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन की बैठक नगर पंचायत सभागार पीपीगंज मे सम्पन हुई।
बैठक प्रदेश अनुशाशन के सदस्य डॉ टीयन गुप्ता की अध्यक्षता एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश त्रिपाठी की मौजूदगी में सम्पन्न हुई जिसमें सर्वसम्मिति से सुग्रीव यादव को संयोजक, कौशल चन्द्र जायसवाल को अध्यक्ष,संगठन मंत्री शरद कुमार मद्वेशिया,उपाध्यक्ष पुनीत त्रिपाठी व राकेश चौधरी,मंत्री विनोद पासवान,मीडिया प्रभारी श्रीप्रकाश अग्रहरी शम्भु व आदर्श सिंह,सदस्यता प्रभारी राजेश वर्मा व रविन्द्र नाथ शुक्ला कोषाध्यक्ष अनिल कुमार मद्वेशिया जी का चयन किया गया।
सभी पत्रकारों ने उत्पीड़न और उनके साथ हो रही घटनाओं पर चिंता जाहिर की पत्रकारों को इस मुद्दे को लेकर तैयार रहने को भी कहा और नवयु्वक पत्रकारों को हिदायत देते हुए कहा कि पत्रकार निर्भीक और इमानदारी से अपना कार्य करें।
इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश त्रिपाठी,संरक्षक केशव शुक्ला,संजय कुमार चौधरी,श्रीकेश मणि त्रिपाठी,पीएन सिंह,मनोज सिंह,महेश जायसवाल समेत अन्य सभी नवनियुक्त पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्टर मनोज कुमार कैंपियरगंज