प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने का अभियान जारी रखने के लिए डीएम ने विभागीय अधिकारियों को किया निर्देशित!

बस्ती
Share News

*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*

*प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने का अभियान जारी रखने के लिए डीएम ने विभागीय अधिकारियों को किया निर्देशित!*

बस्ती 25 मई 2022 सू0वि0, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने का अभियान जारी रखने के लिए जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियाें को निर्देशित किया है। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होने कहा कि वर्तमान समय में प्रधानमंत्री सम्मान निधि के लाभार्थी किसानों का ईकेवाईसी करने के लिए जनसुविधा केन्द्र संचालक गॉव में जा रहे है। उन्होने दोनों कार्य साथ-साथ कराने के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया है।
       समीक्षा में उन्होने पाया कि 6 से 20 मई तक संचालित अभियान के दौरान कुल 11678 गोल्डन कार्ड बने है। अभियान संचालन में जिला प्रदेश में 9वे स्थान पर है। ओवरआल आयुष्मान कार्ड बनाने में जनपद प्रदेश में 46वे स्थान पर है। जिलाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार अन्त्योदय कार्डधारको का गोल्डन कार्ड बनाया जाना है। कोटेदार के पास इनकी सूची उपलब्ध है। वर्तमान समय में राशन का वितरण भी चल रहा है। संचालक को कोटे की दुकान पर बैठकर अधिक से अधिक अन्त्योदय कार्डधारको का गोल्डन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें।
       सीएमओ डा. चन्द्रशेखर ने बताया कि जनपद में 230796 गोल्डन कार्ड बनाये जा चुके है, जो लक्ष्य का 28 प्रतिशत है। बैठक में सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन, डा. सी.एल. कन्नौजिया, डा. सी.के. वर्मा, नगरीय नोडल डा. ए.के. कुशवाहॉ, सभी एमओआईसी, सीडीपीओ, एबीएसए, बीडीओ उपस्थित रहें।