बार प्रीमियर लीग : रोमांचक मुकाबले में क्षत्रिय टाइगर को हराकर जय माई क्रिकेट क्लब ने फाइनल में किया प्रवेश

उत्तर प्रदेश झांसी झांसी मंडल
Share News

बुधवार को मारूति नंदन इलेवन व जय माई क्रिकेट क्लब के बीच होगा फाइनल मैच’

उदय पाठक को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार’

बार।भारतीय जनता पार्टी मंडल बार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में कस्बा बार में चल रहे बार प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को जय माई क्रिकेट क्लब व क्षत्रिय टाईगर्स के मध्य दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया, इस रोमांचक मुकाबले में जय माई क्रिकेट क्लब ने क्षत्रिय टाईगर्स को 4 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। बुधवार को मारूति नंदन इलेवन व जय माई क्रिकेट क्लब के मध्य फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में जिला सहकारी बैंक के उप सभापति श्रीकांत कुशवाहा उपस्थित रहे,उन्हें सेक्टर संयोजक हेमेंद्र परमार ने माला पहनाकर स्वागत किया। श्रीकांत कुशवाहा ने फीता काटकर मैच का शुरू करवाया। जय माई क्रिकेट क्लब व क्षत्रिय टाइगर्स के मध्य खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में जय माई क्रिकेट क्लब ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी क्षत्रिय टाईगर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही।जय माई क्रिकेट क्लब के गेंदबाज उदय पाठक की घातक गेंदबाजी के कारण क्षत्रिय टाइगर्स की टीम लड़खड़ा गई।टीम के दोनों ही सलामी बल्लेबाज जल्दी ही पवेलियन वापस लौट गए। ऐसे में क्षत्रिय टाइगर्स की ओर से आदित्य बुंदेला 14 रन, बॉबी राजा सरमा झांसी 30 रन, रविंद्र राजा 35 रन व गुड्डू राजा सरमा झांसी 13 रन के अलावा टीम के अन्य कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर सका। क्षत्रिय टाइगर्स 15.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 125 रन ही बना सकी। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जय माई क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज रविंद्र राजा खोंखरा 20 रन, कप्तान रवि राजा 24 रन, शिवम राजा मैलवारा 16 गेंदों में 40 रन व रोहित राजा 10 गेंदों में 19 रन के बलबूते जय माई क्रिकेट क्लब ने 12.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर क्षत्रिय टाइगर्स को 4 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। जय माई क्रिकेट क्लब के गेंदबाज उदय पाठक पाली को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया उन्होंने 3.5 ओवर में 29 रन देकर चार विकेट लिए। बुधवार को मारुति नंदन इलेवन व जय माई क्रिकेट क्लब के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।टूर्नामेंट के आयोजक भाजपा मंडल अध्यक्ष हरपाल सिंह सिसोदिया व गुड्डे राजा चौहान ने टूर्नामेंट में आए लोगों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला सहकारी बैंक के उप सभापति श्रीकांत कुशवाहा, भाजपा जखौरा मंडल अध्यक्ष अमरेश लोधी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र सिंह लोधी,हनुमत सिंह लोधी, प्रधान बार रमेश सहरिया,प्रधान तुर्का पूजा रैकवार,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कल्याण सिंह लोधी,केपी राजा,डॉ.राजेन्द्र कुशवाहा,रोहित गुप्ता,राहुल यादव,पुष्पेंद्र जैन,कमलेश पुरोहित,हेमेंद्र परमार,सतेन्द्र परमार,सेवेन्द्र परमार,हीरेंद जैन,राजाबाबू बुंदेला,राहुल मिश्र,वीर सिंह लोधी, रामपाल राजपूत आदि लोग उपस्थित रहे।टूर्नामेंट में अंपायर का कार्यभार बब्बू राजा,संदीप नामदेव एवं स्कोरर रानू राजा चौहान व कमेंट्री राम लखन यादव,अमन राजा व अभिषेक परमार द्वारा की गई।

बार।मानवाधिकार मीडिया से अंकित नायक की रिपोर्ट