राजकीय मॉडल महाविद्यालय के प्रथम वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

उत्तर प्रदेश झांसी झांसी मंडल
Share News

प्रतियोगिता में निकिता और राहुल दौड़े सबसे तेज

पहली बार आयोजित हुई प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़ – चढ़कर किया प्रतिभाग

बार। विकास खंड बार अंतर्गत ग्राम पुलवारा में स्थित राजकीय मॉडल महाविद्यालय में मंगलवार को प्रथम वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया।खेलकूद कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. नरेंद्र प्रताप सिंह यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, ध्वजारोहण व एथलीटों को खेल भावना की शपथ ग्रहण कराकर किया। क्रीड़ा प्रभारी डॉ. सुनील कुमार सूरौठिया द्वारा मुख्य अतिथि डॉ. नरेंद्र प्रताप सिंह यादव को माला पहनाकर व बैज लगाकर सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का विद्यार्थी आने वाले कल का राष्ट्र निर्माता है। जीवन में महत्व सफलता का नहीं बल्कि संघर्ष का है जो हमें खेल भावना से मिलती है। कक्षा, मंच व मैदान में सहभागिता ही विद्यार्थी के जीवन का श्रेष्ठतम उद्देश्य होना चाहिए।क्रीड़ा प्रभारी डॉ. सुनील कुमार सूरौठिया ने कहा कि खेलकूद जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है इससे न सिर्फ शारीरिक विकास बल्कि मानसिक विकास भी होता है।जीवन में महत्व सफलता का नहीं बल्कि संघर्ष का होता है।डॉ. प्रतिमा सिंह ने कहा कि आज के भारत में खेलों का स्वरूप बदल चुका है खेल अब युवाओं का भविष्य बन रहा है।डॉ. विनीता अहिरवार ने कहा कि आज के दौर में भारत के युवा खेल के हर मंच पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं।400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम राहुल यादव, द्वितीय अमित, तृतीय नरेश चंद्र एवं बालिका वर्ग में प्रथम निकिता, द्वितीय भावना व तृतीय स्थान पर दीपा यादव रहीं। गोला फेंक बालक वर्ग में प्रथम अभिषेक यादव, द्वितीय शशिकांत, तृतीय राहुल यादव और बालिका वर्ग में प्रथम प्रीति रैकवार, द्वितीय नीतू व तृतीय स्थान पर सोनम रहीं। लंबी कूद प्रतियोगिता बालक वर्ग में प्रथम अभिषेक यादव, द्वितीय राहुल, तृतीय अभिषेक सिंह एवं बालिका वर्ग में प्रथम निकिता, द्वितीय नीलू व तृतीय स्थान पर भावना रहीं। डिस्कस थ्रो बालक वर्ग में प्रथम अभिषेक यादव, द्वितीय सुनील, तृतीय रवि कुशवाहा एवं बालिका वर्ग में प्रथम सोनम, द्वितीय रिंकी दुबे व तृतीय स्थान पर प्रीति रहीं।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. नरेंद्र प्रताप सिंह यादव, डॉ. सुनील कुमार सूरौठिया, डॉ. प्रतिमा सिंह, डॉ. विनीता अहिरवार, बलवीर,आकिब खान, मनोज, अरविंद पंथ, ग्याप्रसाद, दिनेश आदि मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन डॉ. विनीता अहिरवार ने किया।

बार।मानवाधिकार मीडिया से अंकित नायक की रिपोर्ट