शहादत दिवस पर किसान संघ ने शहीद भगतसिंह, राजगुरू व सुखदेव को किया नमन

छत्तीसगढ़
Share News

दुर्गूकोंदल। किसान संघ कोड़ेकुर्से के तत्वाधान शहीद भगतसिंह का शहादत दिवस 23मार्च को मनाया गया। शहादत दिवस पर किसान संघ ने 9सूत्रीय मांग को लेकर छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल के नाम दुर्गूकोंदल तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। सर्कल अध्यक्ष बहादुर तुलावी, भावसिंग मंडावी, दुर्जन उयका, धनसाय हुर्रा ने कहा शहीद भगतसिंह ने अपने अंग्रेजों की गुलामी से देश को आजाद कराने युवाओं को संगठित किया। उन्हें अंग्रेजों ने फांसी की सजा दी। शहीद भगतसिंह अल्प उम्र में ही हंसते हंसते देश हित को सर्वोपरि मानते हुए फांसी पर चढ़ गये। आज भी हमारे मूल अधिकारों से शासन प्रशासन हमें जानबूझकर कर वंचित कर रही है। संविधान में हमें अधिकार दी गई है, लेकिन मैदानी स्तर में संवैधानिक नियमों का पालन नहीं कर रही है। और छत्तीसगढ़ सरकार, केंद्र सरकार मनमर्जी से काम कर बस्तर की खनिज संपदा और वन संपदा का दोहन कर रही है। लोगों की आवाज दबाने पुलिस और केंद्रीय फ़ोर्स की सहारा ले रही है। बस्तर में मूल निवासी सुरक्षित नहीं है, ना ही यहां की संसाधनों की संरक्षण हो रही है। पेशा नियम छत्तीसगढ़ सरकार ने बनाई है, लेकिन सिर्फ पेशा नियम दिखाने के लिए है, पेशा नियम में आदिवासी और मूल निवासियों को अधिकार देने की बात कही जा रही है, लेकिन अपने अधिकार को पाने आदिवासी लड़ाई लड़ रहे हैं, तो सरकार और प्रशासन बात करना भी उचित नहीं समझ रही है। शहादत दिवस पर किसान संघ ने शहीद भगतसिंह, राजगुरू, सुखदेव को नमन किया। और सभा के पश्चात रैली निकालकर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से किसान संघ कोड़ेकुर्से ने तेन्दूपत्ता संग्रहण की पारिश्रमिक राशि प्रति मानक बोरा 8 हजार रुपए एवं नगद भुगतान किया जाये, वनों से मिलने वाले वनोपज महुआ, हर्रा, चार, ईमली, लाख वर्तमान दर से 50% बढ़ाकर दिया जाए, कोड़ेकुर्से उपतहसील अंतर्गत सभी गांव में पेयजल व्यवस्था किया जाये, कोड़ेकुर्से में आत्मानंद विद्यालय अति शीघ्र संचालित किया जाये, कोड़ेकुर्से उपतहसील को तहसील का दर्जा एवं तहसीलदार रोज अपनी उपस्थित तहसील कार्यालय पर देवें, कोड़ेकुर्सी उपतहसील अंतर्गत पांच धान खरीदी केन्द्र होने के बावजूद भी यहा पर बैंक नहीं होने के कारण किसान परेशान रहते हैं इसलिए कोड़ेकुर्से में जिला सहकारी बैंक एवं ग्रामीण बैंक खोला जाए, कोड़ेकुर्से में महाविद्यालय खोला जाये, प्रत्येक पंचायत में उप-स्वास्थय केन्द्र खोला जाये, किसानो को सही समय पर खाद, बीज निःशुल्क उपलब्ध कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। इस अवसर पर सरपंच बिराझो मंडावी, तुकाराम पटेल, सरपंच रजनी पुंगाटी, धनसाय हुर्रा, सरपंच नामदेव मरकाम सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित थे।