सत्याग्रह की राह पर कांग्रेसी, राहुल की संसद सदस्यता समाप्ति को लेकर रोष

अन्य समाचार छत्तीसगढ़
Share News

कांग्रेसियों ने किया सत्याग्रह,राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने पर जताया विरोध

भानुप्रतापपुर। 26 मार्च

रविवार को केंद्र सरकार के विरोध में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मुख्य चौक पर इकट्ठा हुए और सत्याग्रह कर विरोध जाहिर किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य घोषित करने के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध जारी है। कांग्रेसियों ने रविवार को भानुप्रतापपुर के मुख्य चौक पर प्रदर्शन करते हुए केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ सत्याग्रह कर विरोध जताया। कांग्रेसियों ने इसे केंद्र सरकार का असंवैधानिक कदम करार दिया। भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आडे हाथों लिया और जमकर कोसा।उन्होंने राहुलजी संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है… के नारे लगाए।
इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर,मनीष योगी,राजकुमार ठाकुर,राजेश तिवारी,श्याम शुक्ला,जितेन्द्र बेंजामिन,भगवती गजेंद्र ने संबोधित किया
इस दौरान प्रमुख रूप से वीरेंद्र सिंह ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी,राजकुमार ठाकुर,मनीष टेंपा योगी,भगवन सिंह कुंजाम,मोहन मंडावी,मुकेश चंद्राकर,राजेश तिवारी,श्याम शुक्ला,संजय मेहता,फुरकान अहमद,विजय धामेचा,सुरेश पंजवानी,हितेश तिवारी,पप्पू सोनी,गोपाल राठी,जितेन्द्र बेंजामिन,,प्रमोद कोमरे, नवनीत ठाकुर,रमेश टंडिया, समी उल्ला खान,रामसिंह पटेल,रमेश टंडिया,गणेश मंडावी,नरपत नरेटी महिला कांग्रेस कार्यकर्ता भगवती गजेंद्र, बृजबती मरकाम, सिया सेन गुप्ता, किरण डोंगरे, निर्मला कावडे सहित बड़ी संख्या कार्यकर्ता एवं समर्थित गण उपस्थित रहे।
पार्षद मनीष योगी ने कहा भारत जोड़ो यात्रा को भी कोरोना का कारण बताकर रोकने की कोशिश की गई। लेकिन यात्रा को जनता का भरपूर सहयोग मिला जिससे वह नहीं रुकी। केंद्र कि मोदी सरकार सिर्फ ध्यान भटकाने का काम कर रही है। राहुल गांधी की जो सदस्यता समाप्त की गई है, जल्द इसका खुलासा होगा और मोदी गवर्नमेंट की पोल खुलेगी।
ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने इस मौके पर कहा कि राहुल गांधी पार्लियामेंट में सिर्फ एक मुद्दा उठा रहे थे कि अडानी और मोदी जी का रिश्ता क्या है। उसको बता देना चाहिए था। लेकिन केंद्र गवर्नमेंट इस जवाब से बचना चाहती है, जिससे साफ जाहिर होता है कि दाल में कुछ काला है।
कांग्रेस नेता राजकुमार ठाकुर ने कहा केंद्र सरकार अपनी सद्बुद्धि हो चुकी है। राहुल गांधी जो आवाज उठा रहे हैं उसे सिर्फ दबाने का काम किया जा रहा है। जिसे जनता देख रही है और आने वाले समय में मोदी सरकार को इसका नुकसान झेलना पड़ेगा।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश तिवारी ने कहा कि प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग भाजपा अपने राजनीतिक एजेंडे को लागू करने के लिए कर रही है जो लोकतंत्र के समाप्ति का स्पष्ट प्रमाण है। सेवादल के जितेंद्र बेंजामिन ने कहा केंद्र सरकार की दमन की नीति भ्रष्टाचार को छुपाने एवं विपक्ष को कुचलने की है। उन्होंने कहा राहुल गांधी के खिलाफ सिर्फ इसलिए कार्रवाई की गई है क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई भगवती गजेंद्र ने कहा राहुल गांधी की सदस्यता खत्म कर विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा। केंद्र सरकार राहुल गांधी के सवालों का जवाब देने की बजाय उन्हें लोकसभा से दूर करने का रास्ता तलाश रही है। कांग्रेस पार्टी हमेशा सच के साथ खड़ी रही है और खड़ी रहेगी।
श्याम शुक्ला ने कहा कि मोदी सरकार ने राहुल गांधी के खिलाफ षड्यंत्र करने में सारी हदें पार कर दी है। जिस तरह से उनकी लोकसभा से सदस्यता खत्म की गई है उससे यह स्पष्ट है कि मोदी सरकार राहुल गांधी से भयभीत है।