भानूप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक सावित्री मनोज मंडावी की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री ग्रामीण समग्र विकास योजना के अंतर्गत 91लाख रुपए की योजनाओं की स्वीकृति मिली है।
दुर्गुकोंदल । वित्तीय वर्ष 2022.23 में मुख्यमंत्री ग्रामीण समग्र विकास योजना अंतर्गत निर्माण कार्यों की स्वीकृति भानूप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी के अनुशंसा पर क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ग्रामों में ग्राम वासियों की मांग पर निर्माण कार्यों की स्वीकृति अनुशंसा कर मुख्यमंत्री ग्रामीण समग्र विकास योजना में से भानूप्रतापपुर विधानसभा में क्षेत्र के अंतर्गत विकासखंड भानूप्रतापपुर, चारामा, दुर्गुकोंडल, के अंतर्गत 14 कार्यों में कौन 6.50 लाख के हिसाब से 91लाख रूपये की सुकृति प्रदान की गई है जिसमें प्रमुख रुप से दुर्गुकोंडल विकासखंड से सामुदायिक भवन यादव समाज दुर्गुकोंडल, साहू समाज दुर्गुकोंडल, समुदायिक भवन दीयागांव समुदायिक भवन खुटगांव हाईस्कूल मैदान में समुदायिक भवन मदले मानिकपुरी समाज विकासखंड भानुप्रतापपुर के अंतर्गत महिला संगठन सहाकट्टा समुदायिक भवन मितानिन कराठी, समुदायिक भवन बंगपारा, नारायणपुर समुदायिक भवन परसकोर्ट *विकासखंड चारामा* के अंतर्गत समुदायिक भवन कला पारा डेडकोहका समुदायिक भवन हलबापारा रामपुर समुदायिक भवन हलवापारा माहूद समुदायिक भवन निषादपारा, टाहकापार समुदायिक भवन आदिवासी पारा जेपरा समुदायिक भवन आदिवासपारा दरगहन सुकृति प्रदान की गई है वही स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र के कार्यकर्ता सामाजिक प्रमुख संगठन ग्रामीण जनों में उत्साह है साथ ही क्षेत्र को सौगात मिलने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविंद्र चौबे भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी के प्रति आभार व्यक्त किया गया है।