सपा प्रत्याशी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
फरेन्दा। नगर पंचायत आनंद नगर के निकाय चुनाव में सपा प्रत्याशी अर्चना गुप्ता को जीत दिलाने के लिए वरिष्ठ नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख रामप्रकाश सिंह ने नगर पंचायत आनंद नगर में किया रोड शो। सपा प्रत्याशी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, वरिष्ठ नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख राम प्रकाश सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में मंहगाई बेरोजगारी व भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी सम्मानित नगर वासी अध्यक्ष की बागडोर सपा प्रत्याशी अर्चना गुप्ता को सौंप कर विनोद गुप्ता के हाथों को मजबूत करें ताकि नगर का चौमुखी विकास हो सकें। उन्होंने कहा कि 2012 से 2017 तक विनोद गुप्ता नगर के चेयरमैन रहे इनके कार्यकाल में नगर का चौमुखी विकास हुआ है। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन विनोद गुप्ता, विभूति पाण्डेय, कृष्ण मुरारी प्रमोद, गोबिंद, विनोद गुप्ता इम्तियाज अहमद सहित सैकड़ों लोग रोड शो शामिल हुए