काबीना मंत्री ने नगर पंचायत कप्तानगंज में सभा को किया संबोधित

उत्तर प्रदेश बस्ती बस्ती मंडल
Share News

कप्तानगंज बस्ती।नव सृजित नगर पंचायत कप्तानगंज से भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी ई0 वीरेन्द्र कुमार मिश्रा की सभा को सूबे के काबीना मंत्री व बस्ती के प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने संम्बोधित किया ।

जनसभा वार्ड नं -2 लोहिया नगर (मदनपुरा ) में नगर पंचायत कप्तानगंज भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी ई0 वीरेन्द्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में सभा को काबीना मंत्री एवं बस्ती जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने श्री मिश्रा के समर्थन में सहयोग करने की अपील की । भाजपा प्रत्याशी की नगर पंचायत कप्तानगंज में एक अलग पहचान है । ई0 वीरेन्द्र कुमार मिश्रा नेता नही बल्कि अच्छे छवि वाले समाजसेवी के रूप में जाने जाते हैं । सभा में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । सभा में कैबिनट मंत्री एवं बस्ती जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सचान , भाजपा प्रत्याशी ई0 वीरेन्द्र कुमार मिश्रा , महेश शुक्ला , सुखराम गौड़ , राजेश त्रिपाठी , जगदीश अग्रहरि , बाबूराम भारती , राम वृक्ष निषाद , पुरुषोत्तम कन्नौजिया , शिवम तिवारी , अनिल उपाध्याय समेत अन्य भारी संख्या में मदनपुरा गांव के सम्मानित सदस्य , पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित रहे

Report Mohammad Ahmad