शमशाद सिद्दीकी
सरोजनीनगर(लखनऊ)। राजधानी लखनऊ में जहां जेष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगल पर जगह जगह जय श्रीराम और बजरंगबली की पूजा अर्चना की गई और प्रसाद का वितरण किया गया। वही लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र स्थित सिपेट चौराहा नादरगंज में समाजसेवी रामनरेश गुप्ता के नेतृत्व में भंडारे का आयोजन किया गया। उपस्थित भक्तगणों ने श्री राम व बजरंगबली की पूजा अर्चना की और प्रसाद वितरण किया।

इस अवसर पर रामनरेश गुप्ता सहित अनिल, सूरज, दुर्गेश ,अमन, आमिर ट्रेडर्स, अमित थापा,राजू गुप्ता, ऋषभ , प्रतीक,दीपक कश्यप, मोहम्मद शरीफ ,आमिर खान ,सहित अधिक संख्या में भक्तगण उपस्थित रहें।