दिनांक 12 मई 2023 को सी.बी.एस.ई ने कक्षा दसवीं एवं बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया। केंद्रीय विद्यालय दमोह से कक्षा बारहवीं में 107 में से 106 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की। विद्यालय का परिणाम 99.06 प्रतिशत रहा। विज्ञान संकाय एवं कला संकाय का परिणाम शत प्रतिशत रहा जबकि वाणिज्य संकाय का परीक्षा परिणाम 96.88 प्रतिशत रहा। विज्ञान संकाय से जोत अजमानी ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय से हर्षित जैन एवं संस्कार सिंह ठाकुर ने 91 प्रतिशत अंकों के प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं कला संकाय से युक्ति उज्जैनकर ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर न केवल कला संकाय में बल्कि पूरे विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कला संकाय से ही गौरी तिवारी ने 93.80 प्रतिशत अंक के साथ पूरे विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा दसवीं में 100 में से 98 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, इस तरह दसवीं का परिणाम 98 प्रतिशत रहा। संस्कृति सोनी एवं प्रियांश तिवारी 93.80 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहे। श्रीप्रिया साहू और राघव.एस.आर नामदेव 92 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहे। शिवजीत सिंह 91.40 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे। अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति , प्राचार्य एवं सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।