विधायक संतराम नेताम ने किया विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन
केशकाल । क्षेत्रीय विधायक संतराम नेताम आज अलसुबह मोटरसाइकल से केशकाल विकासखंड अंतर्गत घाट के नीचे सुधुर ग्राम हरवेल, चिपरेल, माहुरबेड़ा पहुंचकर विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन किए। बहुप्रतीक्षित हार्वेल से माहुरबेड़ा पहुंच मार्ग में 10 लाख रुपये की लागत से रोड का निर्माण एवम् चिपरेल में मैदान समतलीकरण हेतु 5 लाख रुपए के निर्माण कार्य किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि आप लोगों के साथ मिलकर किए लंबे संघर्ष के बाद आज इस मार्ग का अंततः निर्माण हो रहा है, इस विकास कार्य के लिए आप सब बधाई के पात्र है। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा के माननीय उपाध्यक्ष सह केशकाल विधायक संतराम नेताम बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक संतराम नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में गांव का किसान का बेटा मुख्यमंत्री है जो हमेशा किसानों मजदूरों के हित के बारे में सोचते हैं। किसानों मजदूरों की आर्थिक दशा को मजबूत करने के कार्य में लगे हैं। योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की अपील जनप्रतिनिधियों एवं अफसरों से की। राज्य शासन द्वारा ग्रामीणों के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है और हमें सभी अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ दिलाना है। इस दौरान छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष सह केशकाल विधायक संतराम नेताम ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए बताया कि आपके नेतृत्व व मार्गदर्शन में प्रदेश को विकास की दृष्टि से एक नई ऊंचाई मिलेगी। केशकाल विधानसभा अंतर्गत केशकाल विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में विकास कार्यों के निर्माण के लिए लाखों रुपए की सौगात मिली है जिसके लिए मैं समस्त विधानसभा क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी को धन्यवाद देता हूं।
