अशोक गहलोत आम जन को महंगाई से राहत प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं – अमीन खान
अचलाराम जाखड़
मते का तला/ चोहटन उपखंड क्षेत्र के मते का तला ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग शिविर महंगाई राहत कैंप में ग्रामीणों की सरकारी योजना का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी विधायक अमीन खान द्वारा मते का तला में महंगाई राहत कैंप में लोगों को बांटे लाभार्थी गारंटी कार्ड उन्होंने कहा की जनता को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो
अशोक गहलोत आम जन को महंगाई से राहत प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं – आमजन को रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रेरित करें
