नव निर्वाचित चेयरमैन हबीब खान के कर कमलों द्वारा सोनौली के शास्त्री नगर में सभासद जनसम्पर्क कार्यालय का उदघाटन किया गया
आज दिनांक 18/05/23 दिन बृहस्पति को सोनौली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 शास्त्रीनगर मे नव-निर्वाचित सभासद रीना देवी पत्नी विजय कुमार कन्नौजिया के वार्ड जन सम्पर्क कार्यालय का उदघाटन किया गया मौके पर विद्या यादव,करम हुसेन,माधव लोधी,ओमप्रकाश कन्नौजिया,डाक्टर सुमेर सिंह,श्री राम साहानी,बनवारी यादव,बिजेंद्र कन्नौजिया,राजबहादुर,अर्जुन मरचाहे,धर्मेंद्र साहानी,संतलाल यादव,सहित सैकड़ो की संख्या मे लोग उपस्थिति रहे I
