गोरखपुर- संस्था के 12 साल पूर्ण होने पर एकेडमी ऑफ कंप्यूटर मोहरीपुर मैं हुआ कंपटीशन का आयोजन

कुशीनगर
Share News

गोरखपुर अकैडमी आफ कंप्यूटर मोहरीपुर पर हुआ जीके ड्राइंग और मेहंदी का कंपटीशन , संस्था को 12 साल पूर्ण होने पर कंपटीशन कराया गया जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, इस कंपटीशन में काफी बच्चों की प्रतिभा सामने आई सभी बच्चों ने बहुत ही अच्छा परफॉर्मेंस किया सभी बच्चों को संस्था द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया और बच्चों को प्रोत्साहन के लिए इनाम दिया गया, साथ ही जीके ड्राइंग और मेहंदी में फर्स्ट पोजीशन आए तीनों बच्चों को ट्रिपल सी का कोर्स फ्री कराया जाएगा l जीके में फर्स्ट पोजिशन पंकज कुमार , सेकंड पोजीशन जया पासवान, थर्ड पोजिशन अमित कुमार, ड्राइंग में फर्स्ट पोजिशन डिंपल पासवान, सेकंड पोजीशन सोफिया खान, थर्ड पोजिशन रेशमा,
मेहंदी में फर्स्ट पोजीशन रुखसार, सेकंड पोजीशन कशिश मोदनवाल, थर्ड पोजीशन आशा विश्वकर्मा, अमृता मिश्रा
ने प्राप्त किया संस्था के संस्थापक सैयद वसीम अहमद ने बताया कि संस्था पिछले 12 वर्षों से मोहरीपुर में चल रही है संस्था के 12 वर्ष पूरे होने पर यह कंपटीशन कराया गया है संस्था में अब तक 5000 से अधिक बच्चे पढ़ चुके हैं इस समय लगभग 200 बच्चे पढ़ रहे हैं कंपटीशन में काफी दूर-दूर के बच्चों ने भाग लिया संस्था के टीचर मोहम्मद कैफ, सुनीता विश्वकर्मा, चंदा गुप्ता, खुशी, अंशिका विश्वकर्मा का कंपटीशन को सफल बनाने में बड़ा योगदान रहा l