
कानपुर I कमिश्नरेट पुलिस द्वारा टॉप-10, सक्रिय अपराधी, हिस्ट्रीशीटर, बांछित,पुरुस्कार घोषित एवं संगठित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चमनगंज पुलिस टीम द्वारा सीएलए एक्ट मे वांछित चल रहे अभियुक्त सैम अजहर पुत्र निवासी चमणगंज को टेनरी तिराहा थाना क्षेत्र चमनगंज सेगिरफ्तार किया गया अभियुक्त सैम अजहर द्वारा दिसंबर 2022 एक पुलिस कर्मीं के साथ गाली गलौज व मार पीट और दुर्व्यवहार किया गया था।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-1.अमरनाथ विश्वकर्मा प्रभारी निरीक्षक 2.उ0नि० कृपाशंकर मिश्रा 3. हे०का0 रामपाल सिंह 3. हे०का0 मो0 वकील 4. हे0का0 राशिद अली 5. का0 सिन्द्धात कुमार