–पूड़ी सब्जी, खीर, छोला चावल, बूंदी का भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद
रायबरेली। हर साल की भाँति इस वर्ष भी बालाजी मंदिर खीरो अतरहर रोड पर जेष्ठ माह के बड़े मंगल पर मंदिर का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम भव्य रुप से संपन्न हुआ। तीन दिन के इस कार्यक्रम में 21,22,23 मई को प्रथम दिन अखंड रामायण पाठ द्वितीय दिन हवन पूजन के बाद तीसरे दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने पहुंचकर मंदिर में वितरित प्रसाद को ग्रहण इस बार भक्तों के लिए प्रसाद के रूप मे पूड़ी सब्जी, खीर, छोला चावल, बूंदी का प्रसाद वितरण किया गया।
मंदिर संस्थापक बिंदा प्रसाद सोनी व विद्या देवी ने जानकारी देते हुए बताया के भक्तों के कष्ट निवारण के लिए 8 साल पूर्व इस मंदिर की स्थापना की गई, हाल ही मे लगातार भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है, मंदिर सेवक संजू सोनी द्वारा मंदिर की सेवा भार का कार्य देखा जाता है वही संयोजक पिंटू सोनी सहित मंदिर प्रबंधक के रूप में जर्नलिस्ट एस के सोनी द्वारा मंदिर में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
आपको बता दे कि जनपद रायबरेली ब्लाक खीरो के अतरहर रोड स्थित मेहंदीपुर बालाजी मंदिर प्रख्यात है, यहाँ दूर दूर से भक्त अपने संकठो का निवारण करवाने पहुंचते है और मनोकामना पूर्ण होने रामायण व भंडारे का आयोजन करवाते है। मंदिर के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में इस बार अखंड रामायण का पाठ सहित पूड़ी सब्जी, खीर, छोला चावल बूंदी का विशाल भंडारा आयोजित हुआ। देर शाम तक भक्तों जमकर प्रसाद ग्रहण करते हुए प्रसाद के रूप मे उसको घर भी ले गए।
ज्ञात हो कि कलयुग के तारनहार बालाजी (बजंरग बली) को कहा गया गया है जहां दौसा राजस्थान मेहंदीपुर के बालाजी मंदिर जाने वालों भक्तों सहित अन्य भक्तों का यहां मंगलवार शनिवार तांता लगा रहता है और संकठ से पीड़ित भक्तों पर बालाजी के सोंटे की मार भी चलती है। पिछले 8 सालों से यह मन्दिर लगातार प्रख्यात होता जा रहा है। मन्दिर के स्थापना बिंदा प्रसाद सोनी व उनकी पत्नी विद्या देवी के कर कमलों से सम्पन्न हुआ।
मन्दिर सेवक के रूप में छोटे पुत्र संजू सोनी व प्रबन्धक एसके सोनी व कार्यभार पिंटू सोनी के कंधों पर है। लगातार भक्तो के संकठ निवारण होने इस मन्दिर में अब गैर जनपदों से भक्त पहुंचने लगे है। इस मौके पर राम सुमेर, अंशु गुप्ता बिंदकी, संतोष कुमार गुप्ता, शंकर सोनी दिल्ली, रमेश सोनी कानपुर, श्यामू गुप्ता, वीर सोनी, अविरल सोनी, विनायक, पंकज गुप्ता, जीतू व देवस सोनी, विनय शिवा साहू, कमलेश गुप्ता भोजपुर, बबलू, दीपक, पुल्ली सोनी बालाजी कैटर, मयंक, देवता सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।