सतना जिले के कोटा से अखिल भारतीय मानवाधिकार आयोग मध्य प्रदेश का मीडिया प्रभारी दैनिक भास्कर का पत्रकार पंडित पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी कोटर ए मेरी बच्ची है दसवीं में आज के जो रिजल्ट खुला है उसमें इसने पूरे क्षेत्र गांव और हम सब का नाम रोशन किया है

अन्य समाचार
Share News


कुमारी तनुश्री त्रिपाठी ने कोटर नगर परिषद व अपने विद्यालय का नाम रोशन किया
कोटर। कोटर नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 11 के कर्मकांडी ज्योतिषाचार्य पंडित सनत कुमार त्रिपाठी प्रप्रौती और समाजसेवी व पत्रकार पंडित पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी व श्रीमती कल्पना त्रिपाठी की सुपुत्री कु. तन्नुश्री त्रिपाठी ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटर में कक्षा 10 माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल में जो आज रिजल्ट जारी हुआ है उसमें बिना ट्यूशन बिना कोचिंग के 85.5 % प्राप्त कर अपने विद्यालय का अपने गांव का अपने परिवार का कोटर तहसील क्षेत्र का नाम रोशन किए हैं उनकी इस उपलब्धि पर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुधीर सिंह तोमर. नगर परिषद कोटर अध्यक्ष राजमणि सिंह. उपाध्यक्ष प्रभाकर तिवारी .बालकृष्ण शर्मा . मनभरण प्रसाद मिश्रा. रामसखा तिवारी. कौशलेंद्र पांडे.रमेश कुमार त्रिपाठी.सुनील त्रिपाठी पप्पू. विनोद पांडे. सुशीला त्रिपाठी. शांति स्वरूप अग्रवाल .नारेंद्र प्रसाद गौतम. राजेंद्र बबलू गौतम .विद्यासागर द्विवेदी. विभूति भूषण पांडे. निशीथ कुमार त्रिपाठी. वेद नारायण शुक्ला. रामाश्रय मिश्रा .दिनेश प्रसाद मिश्रा. रमेश प्रसाद मिश्रा.पप्पू धर्मपुरहा.अमर सिंह तोमर. रोहित त्रिपाठी.अर्पणा त्रिपाठी.नाना अरूण कुमार शुक्ला आचार्य सरस्वती शिशु मंदिर उतैली सतना. कामता प्रसाद मिश्रा. गीतांजलि मिश्रा. पुष्पा तिवारी .मंतू पांडे. योगेंद्र तिवारी. अजीत पांडे .राजेंद्र प्रसाद तिवारी. बुद्धसेन पांडे .धर्मेंद्र पाठक. अनीता पाठक. पुष्पेंद्र पाठक. ज्योति पाठक. विद्या प्रकाश द्विवेदी. ओम प्रकाश द्विवेदी. राघव प्रसाद द्विवेदी. राम स्वयंवर गौतम. रामनारायण पप्पू शुक्ला आदि सैकड़ो शुभचिंतको ने शुभ कामनाएँ और प्रसन्नता ब्यक्त की
मानवाधिकार मीडिया जिला सतना श्याम पंजवानी ब्यूरो रिपोर्ट