Latest News

अहंकार की अग्नि बिना ईधन के जलती है-

Published on: 09-09-2024

हटा से पुष्पेन्द्र रैकवार कि रिपोर्ट

आर्यिका रत्न मृदुमति माता जीपर्व के दूसरे दिन झूमे इद्र इन्द्राणी हटा दमोह धर्म का दूसरा लक्षण है-

उत्तम मार्दव । मार्दव का अर्थ मृदुता और उत्तम का अर्थ श्रेष्ठ अर्थात जहां श्रेष्ठ है मृदुता वही मार्दव है।

मार्दव धर्म का विरोधी अहंकार, अहंकार करना व्यर्थ है। अज्ञानी व्यक्ति पर पदार्थो को अपना मानता है और उसमें अहंकार करता है,

  • पर घमंड के परिणाम में फल क्या होता है ? मुंह के सामने भले ही न कहे, परन्तु परोक्ष में तो कहते ही है कि वह बड़ा घमंडी है।
  • बड़ा अज्ञानी है। यह बात आज नगर में चातुर्मास कर रही आर्यिका रत्न मृदुमति माता जी ने अपने मंगल प्रवचन में श्री पारसनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर में कही, आर्यिका श्री ने कहा कि अहंकार उस अग्नि के समान है
  • बिना ईधन के प्रज्जवलित होती है। यह आत्मा के गुणों को जलाकर भस्म कर देती है,
  • विनय से जीवन पवित्र व उन्नशील बनाता है। जबकि अहंकार से सदा पतन ही होता है।
  • बडी बडी सम्पदाओं के धनी, बडे राजपाठ के अधिकारी राज-महाराजा भी बडी दुर्दषा के षिकार होते है।
  • गर्व करने लायक तो यहां कोई बात ही नहीं है। लौकिक स्थिति की बात, जो आज बडा धनिक है वह कल तुच्छ बन सकता है और जो आज तुच्छ है
  • वह कल बड़ा बन सकता है, मानव को अपने स्वाभाव में सदैव मृदुता रखनी चाहिए। पर्वराज पर्यूषण पर्व के दूसरे दिन नगर के चारों जिनालय में मार्दव धर्म विधान हुआ।
  • प्रातः अभिषेक, शांतिधारा एवं पूजन हुआ। संगीतमय पूजन में इन्द्र इन्द्राणियों के द्वारा झूम झूम कर पूजन किया गया।
  • सांगानेर से आई रिया, भूमि, मिति दीदी के द्वारा भी पूजन, अभिषेक कराया गया।

  • घमंड के परिणाम में फल क्या होता है ? मुंह के सामने भले ही न कहे, परन्तु परोक्ष में तो कहते ही है कि वह बड़ा घमंडी है।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel