मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।
दिनांक 14-08-2024 श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी तथा क्षेत्राधिकारी पुरवा के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मौरावां पुलिस एवं एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा दो शातिर चोरों को कब्जे से 61 हजार रुपये नकद व करीब 05 लाख रुपये कीमत के सोने व चांदी के जेवरात बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण- दिनांक 10.06.2024 को थाना स्थानीय पर वादिनी श्यामा पत्नी रामू लोधी नि0 मो0 लोधौरा कस्बा व थाना मौरावां उन्नाव के घर मे अज्ञात चोरो द्वारा घर से सोने चांदी के जेवरात व कुछ रूपये चोरी कर लिया गया था, जिसके सम्बन्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 261/2024 धारा 380 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था तथा दिनांक 10.06.2024 को पन्ना लाला पुत्र स्व0 राम पियारे नि0 ग्राम चित्ता खेडा मजरा पारा थाना मौरावां उन्नाव के घर मे अज्ञात चोरो द्वारा घर से सोने चांदी के जेवरात व नगद रूपये चोरी कर लिया गया था, जिसके सम्बन्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 262/2024 धारा 380 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया एवं दिनांक 12.06.2024 को मनीष कुमार पुत्र नन्द किशोर धोबी नि0 ग्राम शिवदीन खेडा मजरा बहवा थाना मौरावां जनपद उन्नाव के घर मे अज्ञात चोरो द्वारा घर से सोने चांदी के जेवरात व रूपये चोरी कर लिया गया था, जिसके सम्बन्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 268/2024 धारा 380 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया व दिनांक 11.08.2024 को जागेश्वर पुत्र सियाराम नि0 ग्राम परसाद खेडा थाना मौरावां उन्नाव के घर मे चोरो द्वारा घर से सोने चांदी के जेवरात व नगद रूपये चोरी कर लिया गया था जिसके सम्बन्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 393/2024 धारा 305A/331(4) B.N.S. बनाम 1. अरूण कश्यप पुत्र गंगोले 2. दो अज्ञात चोर पंजीकृत कराया गया । अभियोग उपरोक्त मे पतारसी सुरागरसी से थाना मौरावां पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त (प्रकाश मे आये ) 1. अमित कुमार लोधी पुत्र लोधेश्वर निवासी मो0 कायस्थाना कस्बा व थाना मौरावां जनपद उन्नाव उम्र करीब 22 वर्ष को कब्जे से एक पीली धातु की मांग बेंदी, एक जोड़ी पीली धातु टप्स, 9 जोड़ी सफेद धातु की पायल, 32000/- रूपये, एक नाक की नथुनी पीली धातु ,एक अंगूठी पीली धातु, एक चैन पीली धातु, एक नथुनी पीली धातु, एक नाक की कील पीली धातु, एक अदद हॉफ पेटी सफेद धातु, एक अदद चैन पीली धातु, एक अदद माला जिसमें पीली धातु का लॉकेट पड़ा है,चार नथुनी छोटी पीली धातु, दो नाक की कील पीली धातु,एक जोड़ी हाथ की पैजनी सफेद धातु व अभियुक्त 2. अरूण कश्यप पुत्र गंगोले उर्फ सूरजपाल निवासी मो0 कायस्थाना (गोड़ियाना मोहल्ला) कस्बा व थाना मौरावां जनपद उन्नाव उम्र करीब 24 वर्ष को कब्जे से एक जोड़ी पीली धातु की झुमकी, दो जोड़ी सफेद धातु की पायल, 29000/- रूपये, एक पीली धातु की अंगूठी, एक अदद माला जिसमें पीली धातु की लॉकेट लगा है, एक जोड़ी पायल सफेद धातु, एक अदद चैन पीली धातु, एक अदद मंगलसूत्र जिसमें पीली धातु का पैण्डल लगा है, एक अदद बड़ी नथुनी पीली धातु, एक अदद मांग टीका पीली धातु, एक जोड़ी पायजेब सफेद धातु, एक जोड़ी हाथ की पैजनी सफेद धातु, दो जोड़ी झुमकी पीली धातु,एक अदद चैन पीली धातु, एक अदद अंगूठी लेडीज पीली धातु,एक अदद,अंगूठी पीली धातु, एक अदद बड़ी नथुनी पीली धातु,एक अदद मंगल सूत्र जिसमें पीली धातु का पैण्डल लगा है,एक अदद हाफपेटी सफेद धातु बरामद कर गिरफ्तार कर आज दिनांक 14.08.2024 को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
अभियुक्तगण का विवरण-
1.अमित कुमार लोधी पुत्र लोधेश्वर निवासी मो0 कायस्थाना कस्बा व थाना मौरावां जनपद उन्नाव उम्र 22 वर्ष
2.अरूण कश्यप पुत्र गंगोले उर्फ सूरजपाल निवासी मो0 कायस्थाना (गोड़ियाना मोहल्ला) कस्बा व थाना मौरावां जनपद उन्नाव उम्र 24 वर्ष
बरामदगी का विवरण-
अभियुक्त अमित कुमार लोधी उपरोक्त के कब्जे से एक पीली धातु की मांग बेंदी, एक जोड़ी पीली धातु टप्स, 9 जोड़ी सफेद धातु की पायल, 32000/- रूपये, एक नाक की नथुनी पीली धातु ,एक अंगूठी पीली धातु, एक चैन पीली धातु, एक नथुनी पीली धातु, एक नाक की कील पीली धातु, एक अदद हॉफ पेटी सफेद धातु, एक अदद चैन पीली धातु, एक अदद माला जिसमें पीली धातु का लॉकेट पड़ा है,चार नथुनी छोटी पीली धातु, दो नाक की कील पीली धातु,एक जोड़ी हाथ की पैजनी सफेद धातु बरामद हुआ
अभियुक्त अरूण कश्यप उपरोक्त के कब्जे से एक जोड़ी पीली धातु की झुमकी, दो जोड़ी सफेद धातु की पायल, 29000/- रूपये, एक पीली धातु की अंगूठी, एक अदद माला जिसमें पीली धातु की लॉकेट लगा है, एक जोड़ी पायल सफेद धातु, एक अदद चैन पीली धातु, एक अदद मंगलसूत्र जिसमें पीली धातु का पैण्डल लगा है, एक अदद बड़ी नथुनी पीली धातु, एक अदद मांग टीका पीली धातु, एक जोड़ी पायजेब सफेद धातु, एक जोड़ी हाथ की पैजनी सफेद धातु, दो जोड़ी झुमकी पीली धातु,एक अदद चैन पीली धातु, एक अदद अंगूठी लेडीज पीली धातु,एक अदद,अंगूठी पीली धातु, एक अदद बड़ी नथुनी पीली धातु,एक अदद मंगल सूत्र जिसमें पीली धातु का पैण्डल लगा है,एक अदद हाफपेटी सफेद धातु
गिरफ्तारी करने वाली थाना मौरावां पुलिस टीम- उ0नि0 अबू मो0 कासिम,उ0नि0 अमरेश सिंह सोढ़ी, हे0कां0 फूलचन्द्र सरोज, हे0का0 रवीन्द्र सिंह, कां0 समीर कुमार, कां0 पवन कुमार, कां0 डिगम्बर सिंह
एसओजी/सर्विलांस टीम-
निरीक्षक श्री जय प्रकाश यादव (स्वाट टीम),हेड कां0 सुनील कुमार (स्वाट टीम),हेड का0 आशीष मिश्रा (स्वाट टीम), हेड कां0 राधेश्याम (सर्विलांस सेल) कां0 रवि कुमार (स्वाट टीम),कां0 गौरव कुमार (स्वाट टीम)