Latest News

उन्नाव रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज की छात्राओं को किया गया जागरूक।

Published on: 13-08-2024

मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।

दिनांक, 13-08-2024 उन्नाव रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज की छात्राओं को किया जागरूक पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, शासन द्वारा 9 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित हो रहे स्वतंत्रता सप्ताह के अंतर्गत, स्थानीय रानी लक्ष्मीबाई बालिका इंटर कॉलेज में पुलिस की कार्यशाला का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि सीओ सिटी श्रीमती सोनम सिंह ने बालिकाओं को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करते हुए, किसी भी घटना की जानकारी 1930 डायल करके देने का सुझाव दिया। महिला इंस्पेक्टर संतोष कुमारी सिंह ने महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 का उपयोग किसी भी महिला या बालिका के उत्पीड़न की स्थिति में करने की जानकारी दी। ट्रैफिक इंस्पेक्टर भवन सिंह मौर्य ने बिना हेलमेट के बाइक या स्कूटी और बिना सीट बेल्ट के कार न चलाने की बात कही। उप निरीक्षक तिलक सिंह ने यातायात के निर्देशांकों की विस्तृत जानकारी दी। उप निरीक्षक श्याम कुमारी, मुख्य आरक्षी राम प्रकाश व अनिल, महिला आरक्षी प्रीती राठौर व रीता राजपूत ने भी छात्राओं को जागरूक किया। कार्यशाला का समन्वयन कर रहे परिवार परामर्श सलाहकार मंडल के प्रभारी डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव और सलाहकार डॉक्टर मनीष सिंह सेंगर ने छात्राओं को कैरियर टिप्स देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। विद्यालय की छात्राओं ने स्वनिर्मित बैज और मॉडल्स भेंट कर अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया। इस अवसर पर छात्राओं ने देश भक्ति गीत गाकर सबको भावविभोर किया। विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती सुधा श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों और विशेषज्ञों के प्रति आभार जताया। कॉलेज की प्रवक्ता बीना पाल और चित्रा कुमारी और परिवार परामर्श केंद्र की सलाहकार शिल्पी श्रीवास्तव, सहायकों दीपक व राजेश का कार्यशाला के व्यवस्थापन में विशेष योगदान रहा

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel