एनएसएस के छात्रों को ट्रैफिक इंस्पेक्टर पवन कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया जागरूक — अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज मंडल 

Published on: 16-02-2024

एनएसएस के छात्रों को ट्रैफिक इंस्पेक्टर पवन कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया जागरूक — अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज मंडल 

प्रयागराज/ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय फाफामऊ में एनएसएस के तत्वावधान में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में ट्रैफिक इंस्पेक्टर पवन कुमार पांडेय उपस्थित हुए ,यह कार्यक्रम विद्यालय की प्रधानाचार्या शुभा श्रीवास्तव व वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में किया गया ,एनएसएस के छात्रों को यातायात के नियमों के बारे में  ट्रैफिक इंस्पेक्टर पवन कुमार पांडेय द्वारा बालक बालिकाओं को प्रश्नोत्तरी के माध्यम से सवांद किया गया और ट्रैफिक के दस स्वर्णिम सिद्धांत व  गोल्डेन आवर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रचलित सड़कों के प्रकार व गुड़ सेमिरिटन क्या है इसके बारे में भी बताया गया।

 छात्रों को ट्रैफिक के सिंग्नल व सड़को पर लगाई गई पट्टियों के बारे में जागरूक कर नियमों को पालन करने की अपील किया गया और उनके माध्यम से उनके सगे-सम्बन्धी,रिश्तेदार को भी जागरूक करें।

इस जागरूकता कार्यक्रम से उपस्थित छात्र छात्राएं बहुत ही उत्साहित हुए ,इस कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी रजनीश कांत रॉय,डॉक्टर स्वाति श्रीवास्तव,समाज सेवी नितीश शुक्ला जागरूकता टीम से सन्दीप शुक्ल बहेरी,प्रदीप दुबे,ओपी पुष्पकार आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल सहित विभिन्न श्रेणियों में सबसे ताज़ा और विश्वसनीय खबरें प्रदान करता हैं!

Follow Us On Social Media

Get Latest Update On Social Media