Latest News

कलेक्टर ने नपा सीएमओ को कारण बताओं नोटिस किया जारी

Follow

Published on: 24-07-2024

सीएमओ नपा टीकमगढ़ को कारण बताओ नोटिस जारी,सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों में नपा बी ग्रेड श्रेणी में

वैसे तो नगर पालिका सीएमओ गीता मांझी सुर्खियों में बनी रहती है कभी उनके खिलाफ़ पूरे पार्षद मोर्चा खोलते हैं तो कभी सत्ता पक्ष के नेता,
और अब तो टीकमगढ़ कलेक्टर ने भी सीएमओ को कारण बताओं नोटिस जारी किया है बताया गया है कि सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों को जो 50 दिवस लंबित हैं जिनका निराकरण नहीं हुआ है पोर्टल पर 144 शिकायत लंबित जिसके नगर पालिका टीकमगढ़ को बी ग्रेड मिला जिसके चलते कलेक्टर अवधेश शर्मा ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है जिसका जवाब तीन दिवस में प्रस्तुत करना होगा जवाब समय सीमा या उचित न होने पर कहा गया कि
आपका यह कृत्य म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 1,2 एवं 3 के प्रतिकूल है। अतः क्यो न आपके विरूद्ध म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के प्रावधान अनुसार दंडित किए जाने संबंधी कार्यवाही प्रस्तावित की जावे। अतः आप अपना स्पष्टीकरण तीन दिवस के अंदर अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करे नियत समय में स्पष्टीकरण प्राप्त न होने पर एवं प्रस्तुत स्पष्टीकरण समाधानकारक नही होने पर आपके विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही कर उक्त लापरवाही हेतु आपकी दो वेतन वृद्धियां असंचयी प्रमाव से रोकने हेतु प्रस्ताव आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय भोपाल को प्रेषित किया जावेगा जिसके लिए आप व्यक्तिभा: उत्तरदायी होगे।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel