काग्रेस पार्षद रामकुमार के भतीजे पर हुआ जानलेवा हमला
टीकमगढ़ सिविल लाइन के पीछे बुद्ध विहार कॉलोनी में रात के समय बृजेश यादव और साथी अन्वेष नायक पर किया जानलेवा हमला बृजेश यादव ने बताया साइड से लौटते वक्त 4 लोगो ने रास्ते में रोक कर पैसे छीन लिए और जान से मारने का प्रयास किया बृजेश यादव ने बताया आरोपियों ने इतना मारा जब बेहोस हो गया तो आरोपियों ने मरा जान कर छोड़कर भाग गए उसके बाद सो नंबर की गाड़ी से इन लोगों को पुलिस उठाकर लाइ टीकमगढ़ जिला अस्पताल भर्ती कराया, बृजेश यादव और उनके साथी अन्वेष नायक की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है, पूरी घटना लगभग 12:00 बजे की बताई जा रही है