Latest News
गरीब व दुखियों की मशीहा शायरबानो ने की ग्राम सभा कूरा में कंबल वितरणगाजीपुर।Sir जिले में कटे 4 लाख 8 हजार 689 मतदाताओं का नाम-डी एमगाजीपुर: SIR के बाद प्रकाशित मतदाता सूची पर 6 फरवरी तक कर सकते है दावें और आपत्ति- डीएम  खानपुर। महाशिवरात्रि पर बिछुड़ननाथ महादेव धाम में होगा सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का महारुद्र जलाभिषेक, कई जिलों से जुटेंगे श्रद्धालुदुल्लहपुर। टॉफी दिलाने के बहाने 5 साल की बेटी को 3 दिनों तक दुष्कर्म करने वाला दुष्कर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तारखानपुर। पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने गोरखा जाकर स्व. देवव्रत चौबे को दी श्रद्धांजलि, पुरानी यादों को किया ताजासैदपुर। प्रधानपति संग दुर्व्यवहार व धमकी मामले में कोतवाली पहुंचे सैदपुर व सादात के दर्जनों ग्राम प्रधान,मुकदमा दर्ज कराने की मांगमकर-संक्रांति की समस्त पगही ग्रामवासियो को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएंसालों बाद उखड़ी सड़क पर इंटरलांकिंग व नाली निर्माण कार्य होने पर जनता ने ली चैन की सांस0xe3790bd90x7913ad640x71c83e0bगाजीपुर के गहमर थानाध्यक्ष और सैदपुर कोतवाल निलंबित तेहरे हत्याकांड के बाद दो सिपाही भी निलंबित, गहमर कोतवाल लाइन हाजिरगाजीपुर गहमर: पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, तीन युवकों की मौत का आरोप, एक का शव बरामदमाँ शिक्षा समिति(NGO)एक सामाजिक संस्था व माँ इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी द्वारा अनुसूचित जातियों के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन शुल्क में 10% छूट

क्षेत्र में अग्रणीय पंक्ति मैं है सिंह वाहिनी सर्विस स्टेशन –विवेक शर्मा

Published on: 19-07-2024

क्षेत्र में अग्रणीय पंक्ति मैं है सिंह वाहिनी सर्विस स्टेशन –विवेक शर्मा

ग्राहक की संतुष्टि प्रथम लक्ष्य-सत्यम चौरसिया

गुरसरांय (झांसी)। सिंह वाहिनी सर्विस स्टेशन भांडेर रोड मोड पर बीपीसीएल की एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें ग्राहकों को विभिन्न जानकारी दी गई गोष्ठी में क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भाग लिया कार्यक्रम की अध्यक्षता बिक्री प्रबंधक विवेक शर्मा ने की मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर डिवीज़न के सेल्स प्रबंधक फ़्लीट कार्ड आशीष कुमार सैनी रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में जालौन की बिक्री प्रबंधक करती कतिमैडम एवं हर्षित अग्रवाल व चैतन्य शर्मा,दुष्यंत भदोरिया,महेंद्र सिंह,शेखर सिंह, अखिलेश तिवारी आदि उपस्थित रहे मुख्य अतिथि सैनी ने कहा बीपीसीएल द्वारा कई योजनाएं ग्राहकों के लिए दी जा रही हैं उनका लाभ आप सभी को अवश्य उठाना चाहिए उन्होंने योजनाओं की जानकारी दी उन्होंने कहा चौरसिया का यह सिंह वाहिनी सर्विस स्टेशन को कानपुर में एक विशेष कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ अवार्ड दिया गया अध्यक्षता कर रहे विवेक शर्मा ने कहा सिंह वाहिनी सर्विस स्टेशन चौरसिया जी का पेट्रोल पंप पूरे क्षेत्र में अग्रणी पंक्ति में है इनके पंप को हमेशा अवार्ड मिलता रहता है चौरसिया हमेशा ग्राहकों का विशेष ध्यान रखते हैं सत्यम चौरसिया ने कहा हमारा प्रमुख उद्देश्य ग्राहकों की प्रसन्नता है जो भी ग्राहक हमारे यहां आ रहा है वह प्रसन्न होकर जाए और आगे अपने साथ चार लोगों को और लेकर आए यही हमारा उद्देश्य है विशिष अतिथियों ने अपने उद्बोधन में पेट्रोल पंप की तारीफ की।इस मौके पर देवेंद्र कुमार,धर्मेंद्र कुमार,मूल्य महाराज,अनिल यादव,विष्णु, दिनेश कुमार,महेंद्र सिंह,नरेश मिस्त्री,सुनील ठेकेदार,चांद खान, राकेश पाल,मुरारी,शौकत अली, मनोज कुमार,जितेंद्र कुमार, राघवेंद्र सिंह,नरेंद्र वर्मा,छोटे राजा,अंकित राजपूत,मोनू सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel