बटियागढ से केसरी लोधी की रिपोर्ट
छतरपुर
- गंभीर बेपरवाही: कैसे बचेगी जान जब दो संजीवनी ही माह से हैं बेजान
- घुवारा .अचानक तबियत बिगडऩेे, प्रसव पीड़ा, हादसे का शिकार होने सहित अन्य गंभीर समस्या पर लोगों को तत्काल उपचार मिले इसके लिए सरकार ने 108 एंबुलेंस की व्यवस्था की है। लेकिन जिले में जीवनरक्षक एक बार फिर दम तोड़ती नजर आ रही है। घुवारा की एंबुलेंस एक माह से बंद पड़ी हैं अब आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि सरकार से हर माह करोड़ों रुपये लेने वाली जय अम्बे कंपनी कैसे लोगों के साथ छलावा कर रही है। इतना ही नहीं मरीजों को गंभीर परिस्थिति में ऑटो, बाइक व अन्य निजी साधनों से लाना पड़ रहा है। एंबुलेंस कंपनी JAES एंबुलेंस की बदहाल स्थिति को सुधारने कोई ध्यान नहीं दे रही। हैरानी की बात तो यह है कि इस ओर न तो सीएमचओ और ना ही जनप्रतिनिधियों का ध्यान है। जीवरक्षक जिले में दिखावा साबित हो रही हैं।
- एंबुलेंस कई दिन से बंद
- एंबुलेंस की बदहाल व्यवस्था का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिले की घुवारा 108 एंबुलेंस पिछले माह से बंद खड़ी हैं।
- 108 एंबुलेंस सुचारू रूप से क्यों नहीं चल रही हैं,
- पथरिया से प्रमोद शर्मा की रिपोर्ट
- शांति सौहार्द के साथ मनाए मोहर्रम थाना प्रभारी सुधीर बेगी
- पथरिया। थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी सुधीर बेगी द्वारा बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता नायब तहसीलदार दीपमाला सिंह ने की। थाना प्रभारी सुधीर बेगी ने शांति समिति की बैठक में बताया की
- मोहर्रम का पर्व हम सभी को आपसी भाईचारे के साथ शएवं शांति सौहार्द के साथ किसी भी धार्मिक या सामाजिक भावनाओं को ठोस पहुंचाए बिना हम सभी को मोहर्रम का पर्व मनाना है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए यदि किसी असामाजिक तत्वों द्वारा त्यौहार को बिगाड़ने की कोशिश की जाए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें
- पुलिस अपनी कार्यवाही जिम्मेदारी से करेगी।
- पथरिया थाना प्रभारी सुधीर बेगी ने कहा कि मोहर्रम के जुलूस में डीजे एवं धारदार हथियार पूर्णत प्रतिबंध रहेंगे। शांति समिति की बैठक का उद्देश त्यौहार शांति के साथ त्योहार मानने को लेकर हुई है हम सभी लोगो ने संकल्प लिया है की सभी त्यौहार आपसी भाईजारे से मनाएंगे
इस अवसर समस्त जाति धर्म के लोगो की मौजूदगी रही