Latest News
सालों बाद उखड़ी सड़क पर इंटरलांकिंग व नाली निर्माण कार्य होने पर जनता ने ली चैन की सांस0xe3790bd90x7913ad640x71c83e0bगाजीपुर के गहमर थानाध्यक्ष और सैदपुर कोतवाल निलंबित तेहरे हत्याकांड के बाद दो सिपाही भी निलंबित, गहमर कोतवाल लाइन हाजिरगाजीपुर गहमर: पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, तीन युवकों की मौत का आरोप, एक का शव बरामदमाँ शिक्षा समिति(NGO)एक सामाजिक संस्था व माँ इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी द्वारा अनुसूचित जातियों के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन शुल्क में 10% छूटयूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्वर्ण पदक विजेता छात्र को किया सम्मानित,विद्यालय में लगाया वॉटर कूलर एवं वाटर फिल्टरसादात : मंडल स्तर पर माहपुर के बच्चों ने रोशन किया नाम, वाराणसी विजेता व गाजीपुर उपविजेता, मानव पिरामिड देख लोग स्तब्धजमानियां : पुलिस व एएनटीएफ टीम को बड़ी सफलता, 85 लाख रूपए कीमत की हेरोईन संग शातिर तस्कर गिरफ्तारखानपुर : साई की तकिया के उमा पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट मीट का सीओ ने किया शुभारंभपत्रकार प्रेस परिषद गाजीपुर ,बैठक का आयोजन 28 दिसम्बर 2025को किया गयारायबरेली में चौहान गुट का 6 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 750 से अधिक मरीजों को मिला लाभलोधवारी गांव में मिशन शक्ति कार्यक्रम सफल, कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह की पहल सराही गई

गणेशोत्सव एवं ईद मिलाद उन-नबी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

Published on: 07-09-2024
  • हटा दमोह पुष्पेंद्र रैकवार कि रिपोर्ट
  • हटा पर्यूषण पर्व, गणेशोत्सव सहित मिलाद-उन-नबी के त्यौहार शांतिपूर्ण संपन्न हो इस उद्देश्य को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राकेश मरकाम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक पुलिस थाना हटा के सभा कक्ष में सपन्ना हुई।
  • बैठक में एसडीओपी प्रशांत सिंह सुमन तहसीलदार प्रवीण त्रिपाठी सीएमओ राजेन्द्र खरे थाना प्रभारी मनीष कुमार सहित गणेश उत्सव समिति के सदस्यगण एवं मुस्लिम समुदाय के लोगो की बैठक में उपस्थिति रही।
  • बैठक में सर्व प्रथम गणेश समितियों के सदस्यो से सुझाव मांगे गए जिसमें समितियों द्वारा विद्युत व्यवस्था एवं साफ-सफाई पर जोर दिया गया वही बस स्टेण्ड पर ऑटो यूनियन द्वारा रखनें वाली प्रतिमा के पांडाल के आगे बसों को न लगानें की बात कहीं गई साथ ही पेयजल टंकी के पास गंदगी को हटानें व सफाई व्यवस्था बनानें के लिए बैठक में समस्याओं को रखा गया।
  • वहीं बैठक में उपस्थित लोगो से व्यवस्थाओ पर चर्चा की गई एवं पर्व के आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया
  • जिसमें उपस्थित सभी समुदाय के लोगो द्वारा अपने-अपने आयोजित होनें वाले कार्यक्रमों को लेकर सुझाव दिए जिसमें एसडीएम द्वारा नगर में अच्छी व्यवस्थाएं बनानें के लिए सीएमओ को निर्देशित किया।
  • वही ईद मीलाद उन-नबी 16 सितम्बर को छोटी मस्जिद से परचम गुसाई कर सुबह 9 बजे से जलसा निकाला जाएगा जिसके पूर्व आगामी 13 तारीख से मंदिर मस्जिद चौराहा से लेकर अंधियारा बगीचा एवं पुरानी मछरहाई तक विद्युत साज-सज्जा की बात रखी गई।
  • 17 सितम्बर को गणेश विसर्जन हेतु नगर के नावघाट व घुराघाट एवं अन्य घाटो पर नगरपालिका सीएमओ को निर्देशित कर विद्युत व्यवस्था बनानें निर्देशित किया गया साथ ही नावघाट पर विसर्जन कुंड बनाकर छोटी प्रतिमाओं को कुंड में विसर्जित किया जाए एवं बड़ी प्रतिमाओ को नदी में विसर्जित कराने नगरपालिका एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से विसर्जन कराया जाए एवं आम नागरिको को घाटो पर जानें से पूर्णतय प्रतिबंधित किया गया है
  • ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके इसी के साथ ही नदी के घाटो पर सफाई व बिजली की व्यवस्था बेरीकेटिंग सही तरीके से कराई जाए जिससे घाटो पर होनें वाली विसर्जन में किसी भी प्रकार का व्यवधान उतपन्न न हो सके।
  • गणेश समितियों एवं आयोजित कार्यक्रमों की अनुमति लेना अनिवार्य।बैठक में तहसीलदार प्रवीण त्रिपाठी द्वारा समितियों के सदस्यो से चर्चा करते हुए कहा कि नगर में जितनी भी गणेष प्रतिमाएं पांडालों में रखी जाए उन समितियों को एसडीएम कार्यालय से अनुमति लेना अनिवार्य है एवं जो कार्यक्रम इन पर्वो पर आयोजित किए जाते है उसकी भी अनुमति लेना अनिवार्य किया गया
  • जिससे व्यवस्थाएं सही बनीं रही।वही पांडालो में रात्रि 10बजे के बाद साउंड सिस्टम पूर्णतय प्रतिबंध किए जानें समितियों को निर्देषित किया गया।
  • आयोजित बैठक में रामगोपाल जी मंहत श्री श्यामदास गौरीशंकर मंदिर पूजारी पं.रामसुजान पाठक पुष्पेन्द्र सिंह हजारी संजय सिंह राजपूत अशोक पाराषर ब्रजेश गुप्ता रामनाथ राय सुनील राय यासीन खान रसीद सिद्वीकी रसूल खान हाजी रसीद खान देवेन्द्र पटैल अंगद राजपूत देवेन्द्र पटैल अन्नू पटैल सहित अन्य लोगो की उपस्थिति रही।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel