दिब्यांगता अभिशाप नही बल्कि एक बरदान है ये उदगार ज़िला दिब्यांग आधिकारी श्री अशोक कुमार गौतम ने व्यक्त किया । आज दिब्यांग नई टेक्नोलॉजी का उपयोग एवम कृत्रिम उपकरण का उपयोग करके समाज की मुख्य धारा में जुड़कर आगे बढ़ रहा है।राष्ट्रीय दिब्यांग मोर्चा के अध्यक्ष एवम वरिष्ठ समाज सेवी लवलेश सिंह ने नव आगंतुक जिला दिव्यांग अधिकारी प्रयागराज को मोमेंटो दुपटा एवम पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया ।