गरौठा मे चोरो के हौसले बुलंद पुलिस चोरी खोलने मे दिख रही नाकाम
झांसी।गरौठा कोतवाली क्षेत्र में इस समय चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही है।यह कोई पहला मामला नही है आये दिन चोरी की घटना पुलिस की नाकामी को दर्शाती नजर आ रही है ।कुछ दिन पहले गरौठा नगर से बाइक चोरी की घटना का अभी तक खुलासा न होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाता है। गरौठा कोतवाली अंतर्गत ग्राम निपान ग्राम प्रधान ने कोतवाली गरौठा मे प्रार्थना पत्र देते हुये बताया की चोर ताली के पास लगी सूर्य ऊर्जा की तीनो लाइट चोरी करके ले गए है।साथ ही चोरों ने गौशाला की भी लाइटें चोरी कर ली है।घटना के लगभग 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा अभी तक चोरी का खुलाशा न करना पुलिस की लापरवाही को दर्शाता है।पुलिस इन चोरो तक आखिर क्यों नही पहुँच पा रही है इस पर सवालिया निशान लगना तय है। एक कहावत तो आपने सुनी होगी कानून के हाथ लम्बे होते है पर चोरो ने इस कहावत की कहावत बना कर रख दिया। क्या चोरो की चुनौती को कबूल कर पुलिस चोरो को पकड़ने में कामयाव होती है या पहली की चोरियों की तरह इस चोरी को दवा कर पुलिस मासूम और लाचारो पर अपना दवदबा दिखाती रहेगी। जहाँ चोरो माफियाओ पर योगी जी का बुलडोजर हड़कंप मचा रहा है वही गरौठा पुलिस कई वर्षो से हुई चोरियो को आज तक नही खोल पायी। पुलिस आखिर क्यों मूक दर्शक बनी बैठी है। यह सोचने बाली बात है।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।