Latest News
0xcacc82200x7de45f600xed0da3460x05ef009fगरीब व दुखियों की मशीहा शायरबानो ने की ग्राम सभा कूरा में कंबल वितरणगाजीपुर।Sir जिले में कटे 4 लाख 8 हजार 689 मतदाताओं का नाम-डी एमगाजीपुर: SIR के बाद प्रकाशित मतदाता सूची पर 6 फरवरी तक कर सकते है दावें और आपत्ति- डीएम  खानपुर। महाशिवरात्रि पर बिछुड़ननाथ महादेव धाम में होगा सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का महारुद्र जलाभिषेक, कई जिलों से जुटेंगे श्रद्धालुदुल्लहपुर। टॉफी दिलाने के बहाने 5 साल की बेटी को 3 दिनों तक दुष्कर्म करने वाला दुष्कर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तारखानपुर। पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने गोरखा जाकर स्व. देवव्रत चौबे को दी श्रद्धांजलि, पुरानी यादों को किया ताजासैदपुर। प्रधानपति संग दुर्व्यवहार व धमकी मामले में कोतवाली पहुंचे सैदपुर व सादात के दर्जनों ग्राम प्रधान,मुकदमा दर्ज कराने की मांगमकर-संक्रांति की समस्त पगही ग्रामवासियो को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएंसालों बाद उखड़ी सड़क पर इंटरलांकिंग व नाली निर्माण कार्य होने पर जनता ने ली चैन की सांस0xe3790bd90x7913ad64

झांसी महानगर:जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक झांसी शिक्षा माफियाओ पर मेहरबान

Published on: 03-09-2024

शिक्षा माफियाओं पर क्यों मेहरबान है विभाग के आला अधिकारी

अनियमितताओं की जांच रिपोर्ट में पुष्टि होने के बाद नही हो रही कार्यवाही

झांसी। निजी शिक्षण संस्थाओं द्वारा स्कूली बच्चों और अभिभावकों का खुल्लम खुल्ला शोषण किए जाने का मामला सामने आया है।हद तो जब हो गई कि इस संबंध में विभिन्न समाचार पत्रों से लेकर कस्बे के जागरूक लोगों ने इसकी मुख्यमंत्री पोर्टल से लेकर विभागीय अधिकारियों और जन सूचना अधिकार के माध्यम से की जा रही गंभीर अनियमितताओं के बारे में जानकारी मांगी तो मामला उजागर हुआ।जिसके तहत 25 जुलाई 2024 को दोपहर 1 बजे स्वर्गीय प्रभुदयाल वैश्य पब्लिक स्कूल सोमवार की हाठ,नगर पालिका के पास जनपद झाँसी की जनसुनवाई पोर्टल पर की गयी शिकायत की जांच मे गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर कठोर कार्यवाही हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी गुरसरांय ने पत्रांक 366/2024-25 दिनांक 7 अगस्त 2024 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी झाँसी को बताया कि उक्त विद्यालय में निरीक्षण अवलोकन में विभिन्न अनियमितताएं पाई गई थी जिस संबंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्यालय पत्रांक संख्या 3300-02/2024-25 दिनांक 25 जुलाई 2024 के द्वारा विद्यालय को नोटिस जारी किया गया था परंतु विद्यालय द्वारा नोटिस का जवाब और अभिलेखों का सत्यापन नहीं कराया बल्कि उसी प्रकार से आज भी विद्यालय का संचालन किया जा रहा है,विद्यालय की प्रबंध तंत्र द्वारा अपनी हठधर्मिता के कारण विभागीय निर्देशन का अनुपालन न करने एवं विद्यालय मान्यता प्रदान किए जाने के क्रम में विद्यालय संचालन हेतु विभाग द्वारा निर्धारित नियम एवं शर्तों का अनुपालन न करने के क्रम में विद्यालय पर कठोर कार्यवाही की संस्तुति खण्ड शिक्षा अधिकारी गुरसरांय द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी झांसी को भेजी गई थी लेकिन उक्त निजी विद्यालय द्वारा दो माह होने के बाद भी शासन के नियमों को अनदेखा करते हुए स्कूली बच्चों के भविष्य के साथ खिलबाड़ किया जा रहा है।वही अभिभावकों की जेब पर डाका अपने मनमाने तरीके से विभिन्न मदों के नाम से प्रति माह से लेकर एडमिशन आदि आदि प्रकार से अवैध धन उगाही जारी है,बताते चलें गुरसरांय में कई निजी विद्यालय इसी प्रकार से संचालित हो रहे हैं,जो अभिभावकों की जेब पर डाका डाल रहे हैं।और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है,ऐसे दर्जनों शिक्षण संस्थान गुरसरांय में संचालित हो रहे हैं,जिसमें बच्चों को जहां एक और बैठने की शासन के नियम अनुसार व्यवस्था एवं वातावरण से लेकर किसी भी प्रकार का भवन में खतरा न हो साथ ही किसी विवाह घर से लेकर ऐसे सार्वजनिक स्थान जहां बहुत आवागमन व भीड़ से लेकर विद्युत के तार निकले हो वहाँ किसी प्रकार से शिक्षण संस्थान नहीं हो सकते हैं,वहीं दूसरी ओर ऐसी संस्थाएं गरीबी का फायदा उठाकर पढ़े-लिखे लोगों को रोजगार के नाम पर शिक्षक पद पर तैनाती कर 5-6 हजार रुपये महीना वो भी बैंक के माध्यम से न देकर अपनी कमी छुपाने के लिए शिक्षकों को एक तरह से बंधक बनाकर उनकी गरीबी का मजाक बनाए हुए हैं,और इनसे दिन-रात काम ले रहे है।

शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों पर उठ रहे सवाल

गंभीर अनियमितताएं निजी शिक्षण संस्थाओं के द्वारा किया जाना उजागर होने के बाद भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक झांसी शिक्षा माफियाओ पर मेहरबान है,जिसका जिंदा उदाहरण खंड शिक्षा अधिकारी गुरसराय द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी झांसी को भेजी जांच रिपोर्ट में अनियमितताएं उजागर होने के बाद कोई कार्यवाही न करना लग रहा है,कि अगर शिक्षा माफिया अवैध शिक्षा माफिया उत्तर प्रदेश शासन पर भी भारी पड़ रहे हैं।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel