झाँसी! बबीना थाने की भेल चौकी के सामने आज सोमबार की शाम करीब 7 बजे एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। तो वही तीसरा गंभीर घायल बताया गया है। जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज झाँसी में चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि एक अज्ञात हेवी चार पहिया वाहन ने पीछे से बाइक पर सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। जिससे दो लोगों 40 वर्षीय प्रकाश रायकवार पुत्र नन्द लाल रायकवार निवासी ग्राम दावनी, थाना जाखलौन, जिला ललितपुर तथा 25 वर्षीय प्रदीप रायकवार पुत्र हरीश चंद, निवासी साकेत नगर,की मौके पर ही मौत हो गई। वही तीसरे गंभीर घायल 22 वर्षीय धर्मेंद्र रायकवार पुत्र गोकुल रायकवार को 108 एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबीना लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद झाँसी मेडीकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है।
दुर्घटना करने वाला भारी वाहन सेना का बताया गया है। घटना स्थल पर मौके का जायजा लेने क्षेत्राधिकारी सदर स्नेहा तिवारी एवं एसडीएम सदर परमानन्द पहुंच गए थे।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।