टीकमगढ़ बल्देवगढ़ जन्माष्टमी पर मुख्य अतिथि के रुप में विधानसभा प्रमुख सचिव हुए शामिल ।

Follow

Published on: 09-09-2024

टीकमगढ़ बल्देवगढ़ जन्माष्टमी पर मुख्य अतिथि के रुप में विधानसभा प्रमुख सचिव हुए शामिल भगवान चित्रगुप्त जयंती पर अवकाश संबंधि भी दिया गया ज्ञापनटीकमगढ़। बल्देवगढ़ नगर के ऐतिहासिक किले में स्थित बलदाऊ मंदिर में आयोजित जन्माष्टमी कार्यक्रम में प्रदेश के विधानसभा सचिव अवधेश प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम के बाद खरे बंधुओं ने विधानसभा प्रमुख सचिव श्री सिंह को एक ज्ञापन सौंपा जिसमे मांग की गई कि भगवान चित्रगुप्त जयंती पर भी अवकाश घोषित किया जाए। उक्त ज्ञापन पर प्रमुख सचिव श्री सिंह द्वारा आश्वासन दिया गया। इसके बाद रात्रि में टीकमगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष पप्पू मलिक ने टीकमगढ़ के सर्किट हाउस में प्रमुख सचिव श्री सिंह से सौजन्य भेंट की, साथ ही नगर पालिका में आने का आमंत्रण भी दिया। जिसको सहर्ष स्वीकार कर विधानसभा प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने टीकमगढ़ नगर पालिका में आने का शीघ्र ही कार्यक्रम रखने का आश्वासन दिया।

आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल सहित विभिन्न श्रेणियों में सबसे ताज़ा और विश्वसनीय खबरें प्रदान करता हैं!

Follow Us On Social Media

Get Latest Update On Social Media