तीर्थराज प्रयागराज से सुधा दुबे सहित महिलाओं ने पीडब्ल्यूएस शिक्षालय अयोध्या में बढ़ाया योगदान
— 1 ईंट 1 रुपए से शिक्षालय निर्माण।
प्रयागराज। तीर्थराज प्रयाग से श्रीमती सुधा दूबे, छाया त्रिपाठी, साधना सिंह, ममता मक्कड़ सहित अनेकों महिलाओं ने पीडब्ल्यूएस शिक्षालय निर्माण में मातृशक्ति टीम से सहयोग बढ़ाया है।
उपरोक्त की जानकारी देते हुए पीडब्ल्यूएस प्रमुख व राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि 1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय, परमशक्ति धाम, अयोध्या के निर्माण के लिए तीर्थराज प्रयागराज की महिलाओं ने अपना सहयोग बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि अभी तक प्रयागराज से श्रीमती सुधा दूबे, चाय त्रिपाठी, साधना सिंह, ममता मक्कड़, डॉक्टर रश्मि शुक्ला सहित अनेकों महिलाओं ने अपना सहयोग बढ़ाया है।