Latest News

तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचला हुई दर्दनाक मौत, मौके पर पुलिस पहुंचीं

Published on: 06-08-2024
  • हटा दमोह, पुष्पेन्द्र रैकवार कि रिपोर्ट
  • तेज रफ्तार ने ली एक युवक की छीनी जिंदगी
  • दमोह पन्ना मार्ग पर भीषण सड़क हादसा
  • आपको बता दें
  • गौरीशंकर चंडी जी के मंदिर समीप साईं मंदिर के पास करीब रात्रि 8:00 के समय अज्ञात वाहन ट्रक की चपेट में आया युवक
  • पब्लिक के द्वारा फोटो वीडियो मोबाइल में कैद करके वायरस की तो हटा थाना पुलिस बल के साथ मौका स्थल पहुंचे
  • जहां घटना देख पब्लिक के रोगटे खड़े हो गए
  • इतना बड़ा सड़क हादसा दिल दहलाने वाली घटना
  • युवक के सिर के ऊपर से ट्रक का टायर निकल गया और थोड़ी देर बाद युवक की दर्दनाक मौत हो गई
  • देखने वालों का हुजूम इकट्ठा हो गया
  • पुलिस के द्वारा शव को ढंक कर पताशाजी में जुटी रही
  • आखिर यह कौन युवक है और कहां का है थोड़ी देर बाद उसका छोटा भाई आया और पहचान स्पष्ट हुई
  • कहीं ना कहीं लापरवाही नगर में निकल रहे तेजी से वाहनों पर प्रशासन अपना पावर नहीं दिखा रही
  • तो वही देखा जाए तो दमोह नाके से लेकर अस्पताल तक रास्ता पर हाथ ठेले वाले अपना डेरा बने हुए हैं रास्ते को पूरा जाम किये है
  • जिससे आवागमन में भी काफी समस्याओं का सामना सामने आ रहा है
  • देखा जाये तो एक तरफ गौरीशंकर मंदिर एवं चंडी जी मंदिर ऐसे कई मंदिर हैं जहां पर रोजाना भक्तों की भीड़ लगी रहती है
  • अगर यही हाल बना रहा तो आए दिन हादसे देखने को मिलते रहेंगे
  • यह विषय हटा नगर में बना हुआ है

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel